छत्तीसगढ़ के 28 जिलों मे एक साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार का समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न, चैत्र नवरात्री मे 15000 साधक करेंगे 36 करोड़ गायत्री महामंत्र अनुष्ठान

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों मे एक साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार का समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न
146 ब्लाकों के इकाई, ब्लॉक समन्वयक, युवा मण्डल एवं महिला मण्डल के सदस्य हुए शामिल
छ. ग. मे चैत्र नवरात्र मे 146 ब्लॉक के 15000 गायत्री परिवार के साधक 36 करोड़ गायत्री महामंत्र का करेंगे अनुष्ठान
के पी पटेल, प्रज्ञा 24 न्यूज़
बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ के सभी जिलों मे दिनांक 21.03.2021 को एक साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिजनों की समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न हुआ. जिसमे सभी जिलों मे गोष्ठी सम्पन्न करने हेतु 28 टोली बनाया गया था जिसके द्वारा सभी जिलों मे होने वाले विशेष कार्यक्रम के बारे मे चर्चा परिचर्चा करते हुए कई योजनाओं का निर्धारण किया गया. इसके पूर्व भी 20 दिसम्बर 2020 को अखिल विश्व गायत्री परिवार छ ग के युवा प्रकोष्ठ के माध्यम से 146 ब्लाकों मे एक साथ गोष्ठी लिया गया था जिसमे 10 जनवरी 2021 को पुरे छत्तीसगढ़ मे सामूहिक स्वछता अभियान चलाकर एक मिशाल कायम किया तथा 12 जनवरी को प्रत्येक ब्लॉक मे विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप मे मनाया गया.
बलौदाबाजार के श्री गायत्री शक्ति पीठ मे हर हर गंगे – घर घर गंगे,आपके द्वार पंहुचा हरिद्वार के तहत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक रखा गया जिसमे 3 माह का प्रगति रिपोर्ट सभी ब्लॉक समन्वयक द्वारा प्रस्तुत किया गया और अपने अपने अनुभव को सबके सामने शेयर किया गया.
आपको बता दे कि 12 वर्ष मे होने वाले इस महाकुम्भ का मेला इस बार हरिद्वार मे आयोजित हो रहा है लेकिन कोरोना कॉल एवं संक्रमण के कारण अधिकांश लाखों करोडो श्रद्धालूगण एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य हरिद्वार नही पहुंच पा रहें है इसलिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे पुरे भारत के गायत्री परिवार सहित 10 लाख नये घरों मे निःशुल्क गंगाजल एवं देव स्थापना पहुंचाने का लक्ष्य रखा है तथा छत्तीसगढ़ के 2 लाख नये घरों मे गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके प्रथम चरण मे गंगाजल स्थापना का क्रम प्रारम्भ हो गया है जिसकी समीक्षा बैठक सभी जिलों मे रखा गया.
गोष्ठी के साथ कई महत्वपूर्ण बातों के बारे मे चर्चा किया गया और आने वाले चैत्र नवरात्र को यादगार,छत्तीसगढ़ को विकास की ओर अग्रसर करने, छत्तीसगढ़ के 15000 गायत्री परिवार के साधक 36 करोड़ गायत्री महामंत्र का अनुष्ठान करंगे.
वही भटगांव/बिलाईगढ़ ब्लॉक समन्वयक के पी पटेल अपने ब्लॉक का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किए और सभा को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक के युवा मण्डल, महिला मण्डल एवं प्रज्ञा मण्डल के सदस्यों द्वारा किए जा कार्य कर की सराहना किए तथा अपने ब्लॉक मे चैत्र नवरात्री मे 108 साधक तैयार करने की बात कही.
समीक्षा बैठक मे शांतिकुंज प्रतिनिधिगण,जिला समन्वयक समिति, सभी ब्लॉक के समन्वयक समिति, सभी ब्लॉको के युवा मण्डल, महिला मण्डल, प्रज्ञा मण्डल के सदस्य, ट्रस्टी सदस्य एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे.