ऑनलाइन योगाभ्यास कोरोना काल में वरदान साबित हुआ…
रायपुर : “ऑनलाइन योगाभ्यास कोरोना काल में वरदान साबित हुआ।” उक्त उद्गार डॉ सुभाष चंद्राकर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, छत्तीसगढ़ विभाग संपर्क प्रमुख ने रायपुर विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में व्यक्त किया। आगे उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के कार्यों में हम सभी का योगदान देना आवश्यक है तथा कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है किसी भी कार्यकर्ता पर कार्य का दबाव ना हो इसके लिए हमारी संख्या सतत बढ़ती रहनी चाहिए एवं सभी कार्यकर्ता दायित्व लेकर कार्य करें। विवेकानंद केंद्र रायपुर के नगर संचालक श्री मावजीभाई पटेल ने नियमित ऑनलाइन योग वर्ग की प्रशंसा की तथा यह भी कहा कि “तकनीकी का उपयोग करना आज के समय में बहुत लाभकारी है किंतु इस पर निर्भर ना रहें हमारा कार्य व्यक्ति का व्यक्ति से मिलने, भाव का भाव से संचार करना होता है ।ऑनलाइन कार्यक्रम और ऑफलाइन कार्यक्रम में जलते हुए दीपक एवं तस्वीर द्वारा आभास करने में अंतर है ।” डॉक्टर मनीषा गर्ग दीदी ने कहा कि “नियमित ऑनलाइन एक्टिविटी संचालित होना बहुत लाभकारी है किंतु समय- समय पर सभी को एक साथ मिलना भी आवश्यक है । ऑनलाइन उपस्थित होकर केवल आभास होता है बल्कि आमने सामने उपस्थित होने पर हृदय की बात हृदय तक पहुंचती है।” थानु कलिहारी जी ने कहा कि अधिकतर एक्टिविटी ऑनलाइन हो किंतु सप्ताहिक, मासिक हम ऑफलाइन उपस्थित होकर गतिविधियों को संचालित कर सकते हैं ।” विवेकानंद केंद्र के जीवनव्रती कार्यकर्ता श्री बलवीर कुशवाहा जी ने कहा “वर्तमान समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन गतिविधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा इसमें उपस्थित होने वाले सभी अभ्यासियों को देखने वाला भले ही कोई ना रहा हो किंतु स्वयं का आकलन स्वयं द्वारा करने का अवसर सभी को मिला। डॉ. शिवदयाल पटेल जी का मार्गदर्शन रहा ” उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से गतिविधियों को भाग लेने में समय और ऊर्जा तो बहुत लगती है किंतु तकनीकी के उपयोग के कारण हम मानसिक रूप से कार्य करते हुए समय एवं ऊर्जा को बचा रहे हैं । वैश्विक महामारी कोरोना काल में डिजिटल इंडिया को प्रमोट करते हुए ऑनलाइन योगाभ्यास करने में सुविधा हुई है। सुश्री प्रगति कृष्णन दीदी ने कहा “एक्टिविटी को संचालित करने के लिए ऑफलाइन गतिविधि उपयोगी है क्योंकि ऑनलाइन गतिविधियों में कमियों को समझ पाना संभव नहीं है एवं सुधार होना भी बहुत कम संभव है इसलिए ऑफलाइन उपस्थित होकर हम स्वयं में सुधार कर सकते हैं ”
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा रायपुर द्वारा नियमित ऑनलाइन योग वर्ग में आने वाले कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की शुरुआत तीन ओमकार/ प्रार्थना ॐ सहना ववतु से हुई। एवं गीत ‘बने हम राष्ट्र के योगी ‘ डॉ. मनीषा गर्ग दीदी द्वारा गाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपने – अपने सुझाव कार्य हेतु रखे। इस बैठक में विवेकानंद केंद्र की गतिविधियों को संचालित करने हेतु चर्चा की गई और पिछले 1 वर्ष में संचालित ऑनलाइन योग वर्ग की समीक्षा की गई तथा आगामी ऑनलाइन/ ऑफलाइन कार्य की योजना बनाई गई । इस बैठक में विवेकानंद केंद्र कोरबा के कार्यकर्ता डॉ. शिवदयाल पटेल एवं विवेकानंद केंद्र रायपुर से डॉ.सुभाष चंद्राकर जी, माव जी भाई पटेल, सुश्री प्रगति कृष्णन ,डॉ मनीषा गर्ग , थानु कलिहारी जी एवम बलवीर कुशवाह उपस्थित रहे । अंत में बैठक का समापन शांति मंत्र सर्वे भवन्तु सुखिनः प्रार्थना से हुआ ।