लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में ग्रेजुएशन डे (दीक्षांत समारोह) का आयोजन

*लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में ग्रेजुएशन डे (दीक्षांत समारोह) का आयोजन*
भटगांव क्षेत्र के सबसे उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में ग्रेजुएशन डे (दीक्षांत समारोह) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय थी,क्योंकि इस प्रकार के कार्यक्रम बड़े-बड़े स्मार्ट सिटी में कराया जाता है, जो कि क्षेत्र के बेहतर शिक्षण संस्थान लोटस पब्लिक भटगांव में इस प्रकार के आयोजन ने कार्यक्रम में पधारे समस्त पालकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में UKG, 5th, 8th,10th एवं 12th क्लास के बच्चों एवं पालक को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में भारी संख्या में पालक एवं बच्चे मौजूद रहे जिन्हें मंच से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पधारे समस्त पालक ने इस प्रकार के कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं अपने बच्चों को इस विद्यालय में अध्यापन कराना गर्व की बात है कहकर आने वाले समय मे और अधिक सुविधा प्रदान करने स्कूल डायरेक्टर लक्ष्मी साहू जी से मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किये।
इस कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर लक्ष्मी साहू, स्कूल चेयरमैन श्रीमती नेहा साहू,प्राचार्य दूधनाथ जायसवाल, लेखाकार सालिकराम साहू, उप प्राचार्य प्रियब्रत साहू, किरण साहू,अंशु मतवाले एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान था।कार्यक्रम में मंच संचालन अंशु मतवाले एवं प्रियब्रत साहू ने किया।