बलौदा बाज़ारलोकप्रियसामाजिक

मान. राजेंद्र नायक जी कार्यकारी अध्यक्ष मरार पटेल महासंघ छ.ग. के प्रथम भटगांव नगर आगमन व मा. सुरेंद्र पटेल जी को महासंघ के जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर पटेल समाज के पदाधिकारियों ने किए स्वागत एवं दिए बधाई…

मान. राजेंद्र नायक जी कार्यकारी अध्यक्ष मरार पटेल महासंघ छ.ग. के प्रथम भटगांव नगर आगमन व मा. सुरेंद्र पटेल जी को महासंघ के जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर पटेल समाज के पदाधिकारियों ने किए स्वागत एवं दिए बधाई…

 

बलौदाबाजार – नगर पंचायत भटगांव में मान. राजेंद्र नायक जी कार्यकारी अध्यक्ष मरार पटेल महासंघ छ ग का आगमन हुआ जहाँ पटेल समाज भटगांव परिक्षेत्र द्वारा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पटेल के नेतृत्व में आत्मिय स्वागत किया गया।

इस प्रवास के दौरान पटेल समाज के गौरव माननीय हेमेंद्र पटेल जी को सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र चयनित होने पर मान. नायक जी एवं सुरेंद्र कुमार पटेल जी एवं पटेल समाज परिक्षेत्र भटगांव के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हेमेंद्र पटेल जी के द्वारा समाज का आभार व्यक्त किया गया।

मान राजेंद्र नायक जी के द्वारा समाज को संगठित करने, एवं कार्यकारी विस्तार करने शिक्षा एवं स्व रोजगार के लिए युवाओ को संबोधित किया गया।

मान सुरेंद्र कुमार पटेल जी जिलाध्यक्ष मरार पटेल महासंघ बलौदाबाजार बनने पर भटगांव परिक्षेत्र एवं युवा संघ द्वारा सम्मानित किया गया।

तद्उपरांत सुरेंद्र कुमार पटेल, मदन पटेल एवं रामलाल पटेल जी के द्वारा जिला बलौदाबाजार महासंघ के गठन पर गहन विचार विमर्श किया गया एवं जल्द ही कार्यकारिणी को मूर्त रूप देने तीनो घटकों के द्वारा रूप रेखा तैयार किया गया।

 

मान. राजेंद्र नायक जी कार्यकारी अध्यक्ष मरार पटेल महासंघ छ ग के प्रथम नगर आगमन एवं मा. सुरेंद्र पटेल जी को मरार पटेल संघ छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर पटेल युवा संघ एवं हरदिहा पटेल समाज भटगांव परिक्षेत्र के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ एवं पुष्पमाला से स्वागत अभिनन्दन किया।

जिसमे भटगांव परिक्षेत्र उपाध्यक्ष परस राम पटेल, मंदिर समिति सचिव कृष्णा पटेल, सचिव नन्द कुमार, कोषाध्यक्ष राधे पटेल, ग्राम अध्यक्ष रामनगर रामचरण पटेल, ग्राम अध्यक्ष भटगांव राकेश पटेल, पटेल युवा संघ सदस्यों मे बादल पटेल, संजू पटेल, विजय पटेल एवं  पटेल युवा संघ के सदस्य व पत्रकार के पी पटेल, कमलेश पटेल ने स्वागत करते हुए बधाई दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button