छत्तीसगढ़बलौदा बाज़ारलोकप्रिय

हेमेंद्र पटेल को प्राध्यापक (प्रोफेसर) पद मे चयनित होने पर पटेल समाज के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से किया सम्मान…पटेल युवा संघ, भटगांव परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण , गायत्री परिवार एवं साईं सेवा समिति के सदस्यों ने दी शुभकामनायें…

हेमेंद्र पटेल को प्राध्यापक (प्रोफेसर) पद मे चयनित होने पर पटेल समाज के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से किया सम्मान…

पटेल समाज महासंघ छ ग के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नायक एवं जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल जी ने हेमेंद्र पटेल को समाज का गौरव बढ़ाने के लिए दिए बधाई…

पटेल युवा संघ, भटगांव परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण , गायत्री परिवार एवं साईं सेवा समिति के सदस्यों ने दी शुभकामनायें…

भटगांव – नगर पंचायत भटगांव के निवासी श्री हेमेंद्र पटेल को विषय रसायन के लिए प्राध्यापक (प्रोफेसर) पद मे चयनित होने पर पटेल समाज के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से सम्मान किया जहां पटेल समाज महासंघ छ.ग. के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नायक एवं जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल जी ने हेमेंद्र पटेल को समाज का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दिए और कहा कि ऐसे ही हमारे पटेल समाज के युवा एवं महिलाएं अपने मेहनत एवं लगन से उच्च पदों पर नियुक्त होते हुए समाज के विकास मे सहायक बने और परिवार सहित पटेल समाज को गौरवान्वित करें तथा अपने नगर, गाँव, राज्य और देश का नाम रोशन करें।

आपको बता दें कि हेमेंद्र पटेल ने अपने प्रारंभिक शिक्षा भटगांव के शासकीय विद्यालय से प्रारम्भ किए और विकलांग होते हुए भी उच्च शिक्षा के लिए डटे रहे और नेट/सेट क्वालीफाई करके आज हैदराबाद मे पीएचडी करते हुए छत्तीसगढ़ पी एस सी फाइट करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

वहीं हेमेंद्र पटेल ने बधाई एवं सम्मान देने के लिए उपस्थित पटेल समाज के पदाधिकारियों सहृदय से आभार प्रगट किए और कहा कि मेरा चयन प्रोफेसर (रसायन ) पद के लिए चयनित होने का श्रेय मेरी मेहनत और लगन है और इस मुकाम तक पहुंचाने एवं सहयोग देने वाले मेरे परिवार के सदस्य और माता पिता एवं दोस्त है जो समय समय पर मेरी सहायता और सुझाव देते रहे। गायत्री परिवार से भी मुझे आध्यात्मिक विचार मिलते रहे जिससे हैदराबाद जैसे शहर मे भी रहते हुए मेरे विचार अपने गाँव एवं राज्य की सेवा, देश की सेवा के लिए रहा, आज हैदराबाद मे पीएचडी करते करते मेरा चयन प्रोफेसर के पद मे हुआ है लेकिन मेरे लिए यहाँ दो रास्ते हैं – पीएचडी पूर्ण करके अपने देश या विदेश के जाने माने कंपनी मे कार्य करके अपने देश की सेवा कर सकता हूँ या फिर प्रोफेसर के पद को ग्रहण करके अपने राज्य हेतु सेवा करूँ।

वहीं हेमेंद्र पटेल को इस उच्च पद मे चयनित होने के लिए पटेल युवा संघ, हरदिहा पटेल समाज भटगांव परिक्षेत्र, गायत्री परिवार, साईं सेवा समिति के सदस्यों एवं नगर के लोगों ने दी शुभकामनायें दिए। जहाँ पटेल समाज महासंघ छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष एवं हरदिहा पटेल समाज भटगांव परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार पटेल, उपाध्यक्ष परस राम पटेल, मंदिर समिति सचिव कृष्णा पटेल, सचिव नन्द कुमार, कोषाध्यक्ष राधे पटेल, ग्राम अध्यक्ष रामनगर रामचरण पटेल, ग्राम अध्यक्ष भटगांव राकेश पटेल, पटेल युवा संघ सदस्यों मे बादल पटेल, संजू पटेल, रामप्रसाद पटेल, परमेश्वर पटेल, घनश्याम पटेल, परमेश्वर पटेल, तरुण पटेल, कुमार पटेल, देवा पटेल, गजेंद्र पटेल, रमा पटेल, दीपक पटेल, विशाल पटेल, सूर्या पटेल, जगदीश पटेल, धरम पटेल, शैलेन्द्र पटेल, धनेश्वर पटेल, रोहित पटेल, देवेश पटेल, विशाल पटेल इत्यादि सहित युवा संघ के सदस्य व पत्रकार के पी पटेल, कमलेश पटेल, संदीप पटेल ने हेमेंद्र पटेल को प्रोफेसर पद पर नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनायें दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button