प्रगतिशील सतनामी समाज के भटगांव परिक्षेत्र के अध्यक्ष के बड़े भाई के दशगात्र मे शामिल हुये अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर

प्रगतिशील सतनामी समाज के भटगांव परिक्षेत्र के अध्यक्ष के बड़े भाई के दशगात्र मे शामिल हुये अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर
भटगांव – विकासखण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत टेढीभद्रा मे शनि बंजारे प्रगतिशील सतनामी समाज भटगांव परिक्षेत्र के अध्यक्ष के बड़े भाई स्व श्री मुलीराम बंजारे के दशगात्र कार्यक्रम मे अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर प्रदेश सचिव झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ एवं जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी सारंगढ़ बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ ने पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किये और ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किये.
इस श्रद्धांजलि दशगात्र समारोह मे सदस्य विक्की बंजारे मृतक के पुत्र,श्रीमती प्रेम कुमारी, धनेश नारंग मृतक के पुत्री, ग्राम पंचायत टेढ़ीभद्रा के सरपंच सीमा कुर्रे,शनि बंजारे मृतक के छोटे भाई, सूर्यकांत बंजारे मृतक के बड़े पुत्र,संतोष बंजारे,कार्तिक अजय राजेश, पंकज,सेजल, शुभम,एशिका खूटें,प्रियंका बंजारे एवं समस्त सामाजिक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.