विश्व नशा निरोधक दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार ने पूर्ण नशाबंदी क़ानून लागु करने हेतु मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम से सौंपा ज्ञापन…
तम्बाकू, गुटखा, शराब, बीड़ी सिगरेट,ड्रग्स,गांजा, भाँग, अफीम इत्यादि पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाने की मांग…
बलौदाबाजार – विश्व नशा निरोधक दिवस पर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर अभियान चलाकर छत्तीसगढ़ मे नशाबंदी क़ानून लागु करने एवं तम्बाकू, गुटखा, शराब, बीड़ी सिगरेट,ड्रग्स,गांजा, भाँग, अफीम इत्यादि पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाने हेतु मा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महामहिम राज्यपाल एवं मा. आबकारी मंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपे है।
शराब के लत वाले अक्सर शराब पिने के बाद अपने आसपास एवं परिवार मे लड़ाई झगड़ा करने लगते है जिससे परिवार विघटन हो जाता है और नशे लेने वाले पैसो की लालच मे कई तरह के गलत काम शुरू कर देते हैं. नशा के लत ने आज युवाओं को बुरे कामों मे लिप्त कर दिया है जिससे छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश मे बच्चे से लेकर युवा वर्ग के लोग अधिक प्रभावित है जिससे दिनोदिन अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। इस समस्या को केवल पूर्ण नशा बंदी एवं नशाबंदी क़ानून लागु करने से ही दूर किया जा सकता है और हम अपने युवा वाले देश एवं राज्य के युवाओं को इस नशे की लत से पूर्ण रूप से छुटकारा पा सकते है।
जिला बलौदाबाजार मे भी अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक समिति, ब्लॉक समन्वयक समिति, युवा मण्डल, महिला मण्डल, प्रज्ञा मण्डल के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को पूर्ण नशा बंदी एवं नशा बंदी क़ानून लागु करने हेतु मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपे हैं।






