
रायपुर। हरेंद्र बघेल । खरोरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला की जिन्दा जलकर मौत हो गई है. मकान में महिला की अधजली लाश बरामद हुई है. 65 वर्षीया महिला जिस खाट पर सोइ थी वो भी जलकर खाक हो चूका है. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची. और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Accident: जानकारी के अनुसार, बीते रात करीब 9 बजे बाना गांव के एक मकान से धुआं उठ रहा है. जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घर के अंदर घुसी, तो बुजुर्ग महिला बिशबाशा बाई साहू (65) की अधजली लाश पड़ी मिली. मृत महिला का बेटा टीकाराम साहू अपनी मां को छोड़कर सुबह ही दूसरे गांव चला गया था. वहां भी परिवार का एक मकान है, इसलिए वो वहीं रुक गया था.
Accident: इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पता चल सकेगा. पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स घटना की जांच में जुट गए है.