विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज ने एकता का परिचय देते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली,बाजे गाजे, तीर धनुष कमान , झांकी आदिवासी नृत्य के साथ भव्य रैली मे पहुंचे आदिवासी समाज के हजारों महिलाये व पुरुष…
विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज ने एकता का परिचय देते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली,
बाजे गाजे, तीर धनुष कमान , झांकी आदिवासी नृत्य के साथ भव्य रैली मे पहुंचे आदिवासी समाज के हजारों महिलाये व पुरुष,
कृषि उपज मंडी प्रांगण मे आयोजित हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ अ. ज. जा. शासकीय सेवक विकास संघ, सर्व आदिवासी समाज बिलाईगढ़ के तत्वावधान मे ब्लॉक विश्व आदिवासी दिवस को दिनांक 27. 08. 2021 को नगर पंचायत भटगांव के क़ृषि उपज मंडी परिसर मे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्व आदिवासी समाज ने एकता का परिचय देते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली जिसमे बाजे गाजे, तीर धनुष कमान , झांकी एवं आदिवासी नृत्य के साथ भव्य रैली मे आदिवासी समाज के हजारों महिला व पुरुष वर्ग पुरे भटगांव नगर का भ्रमण किया. रैली के दौरान जगह जगह स्वागत हुआ जहाँ बसस्टैंड मे वार्ड 02 के पार्षद शीला संजीव साहू, पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु, पार्षद प्रतिनिधि लीलाधर वैष्णव ने समाज के इष्ट देवी एवं झांकी मे फूल माला अर्पण कर स्वागत किए।
भव्य रैली के भ्रमण उपरांत कार्यक्रम स्थल मे पहुंचकर समाज के पदाधिकारियो एवं अथितियों का स्वागत सत्कार हुआ और होनहार बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.
वहीं समाज के बालक बालिकाओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जो उपस्थित हजारों लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।