छत्तीसगढ़बलौदा बाज़ारमुख्य खबररायपुरलोकप्रिय

रायपुर : बालौदाबाज़ार विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में होंगे विभिन्न विकास कार्य

रायपुर : बालौदाबाज़ार विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में होंगे विभिन्न विकास कार्य

पर्यावरण और अधोसंरचना मद से 2 करोड़ 60 लाख 79 हज़ार रुपए की राशि जारी

रायपुर 19 दिसंबर 2024

राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा के निर्देश पर पर्यावरण और अधोसंरचना मद से बालौदाबाज़ार विधानसभा के तिल्दा और धरसींवा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 2 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक की राशि  विकास कार्याे के लिए स्वीकृत किया गया है।

धरसींवा विकासखंड के जिन ग्रामों में विकास कार्य स्वीकृत किये गए है उनमें बोहरही के यादव पारा में सामुदायिक भवन हेतु 15  लाख रुपए और देवरी में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए तथा शौचालय, हैंडपंप एवं किचन शेड के लिए 5 लाख रुपए शामिल है। इसी तरह तिल्दा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के लिए सीसी रोड निर्माण हेतु राशि जारी की गई है जिसमे खैरखूँट के लिए 9.79 लाख रुपए, सगुनी, बिलाड़ी, ओटगन, जोता, बहेसर, कुंदरू, सरफोंगा, छतौद और कोनारी के लिए 10-10 लाख रुपए, खपरीकला, रजिया और सीनोधा के लिए 5-5 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह परसदा से मानपुर धरसा सड़क निर्माण के लिए 18 लाख रुपए, सामुदायिक भवन  बलौदीखुर्द के लिए 8 लाख रुपए और खम्हरिया के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। ग्राम सांकरा के महिला सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण के लिए 10 लाख रुपए,नेवरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला क्रमांक-2 में प्रार्थना शेड के लिए 10 लाख रुपए,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में शेड निर्माण हेतु 10 लाख रुपए,ररुबा राम वर्मा प्राथमिक शाला में प्रार्थना शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए,हेमू कल्याणी स्कूल सिंधी कैम्प में प्रार्थना शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए,प्रियदर्शनी हिंदी इंग्लिश कन्या हाई स्कूल में साईकल स्टैंड के लिए 5 लाख रुपए तथा मैदान के समतलीकरण के लिए 10 लाख रुपए,प्राथमिक शाला सासाहोली में प्रार्थना शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button