भटगांव थाना की बड़ी कार्यवाही : दो अलग-अलग मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार… मकान से लेपटॉप सहित सोने चांदी के जेवर की चोरी करने वाले एवं शराब दुकान में लूटपाट करने वाले गिरोह गिरफ्तार… लेपटॉप के जरिये आई टी सेल की सहायता से पुलिस ने पाई कामयाबी
भटगांव थाना की बड़ी कार्यवाही : दो अलग-अलग मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार…
मकान से लेपटॉप सहित सोने चांदी के जेवर की चोरी करने वाले एवं शराब दुकान में लूटपाट करने वाले गिरोह गिरफ्तार…
लेपटॉप के जरिये आई टी सेल की सहायता से पुलिस ने पाई कामयाबी
के. पी. पटेल / प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 14 जून 2021
बलौदाबाजार – जिले के भटगांव थाना को बडी सफलता मिली है, दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, सभी आरोपियों ने लूटपाट और चोरी के घटना को अंजाम दिया था।
भटगांव थाना प्रभारी होरी राम रात्रे के अनुसार 15 अप्रेल 21 की रात्रि को भटगांव वार्ड -02 के निवासी बलवंत सिंह राजपूत के घर से अज्ञात चोरों ने चोरी कर सोने, चांदी के जेवरात सहित लैपटॉप ले गया था. जिसकी रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस लगातार पतासाजी कर रहे थे.
3 दिन पहले ही लेपटॉप के मालिक ने बलवंत ठाकुर ने इस चोरी को गंभीरता से लेते हुए अपने लैपटॉप का पूरा ब्यौरा थाना में देने के बाद भटगांव पुलिस ने उसे प्रमुखता से लेते हुए आई टी सेल बलौदाबाजार के माध्यम से चोरों के घिरोह को पकड़ने में कामयाब हुए।
जिस पर मुखबीर की सूचना से संदेह आरोपी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपने साथ और लोगों का शामिल होना बताया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वही आरोपियों ने अपनी चोरी कबुलकर बताया कि सन 2019 में भटगांव शराब भंठ्ठी के कर्मचारी हरि यादव को पैसों की लूटपाट की नीयत से कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर घायल करने की घटना को अंजाम दिया था और इस घटना में 5 लोग शामिल थे. जबकि चोरी करने के मामले में 4 लोग शामिल थे।
इस तरह दो अलग – अलग मामलों में कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी गए सभी सामानों व दो बाईक जो घटना में स्तेमाल किया गया था सभी को बरामद कर लिया गया है.हालांकि सभी आरोपी जमगहन का रहने वाला बताया जा रहा है।
वहीं लेपटॉप एवं गहने के मालिक बलवंत सिंह ठाकुर ने इस कामयाबी पर थाना प्रभारी एच आर रात्रे को पुलिस स्टॉफ सहित , आई टी सेल बलौदाबाजार एवं युवा पत्रकार के पी पटेल जिसने चोरी के मामले को अपने चैनल एवं अख़बार में प्रमुखता से प्रकाशित किया था, सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए जिसके प्रयास से चोर का पर्दाफास अतिशीघ्र हो गया।