लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

भटगांव पुलिस टीम द्वारा ग्राम सालिया घाट मे चलित थाना का आयोजन

भटगांव पुलिस टीम द्वारा ग्राम सालिया घाट मे चलित थाना का आयोजन

डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटाशन, शेयर मार्केटिंग,ऑनलाइन ट्रेडिंग कर धोखाधड़ी से बचने के संबंध में दी जानकारी

भटगांव – श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा महोदय, के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल महोदय एवं एसडीओपी श्री विजय ठाकुर बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02.11.2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुजूर के नेतृत्व में ग्राम सालिया घाट मे चलित थाना का आयोजन किया गया। चलित थाना में बीडीसी, ग्राम सरपंच, पंच, कोटवार,महिला समूह, वरिष्ठ नागरिक, युवा लड़के, बच्चे उपस्थित आये जिन्हें ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर फ्रॉड जागरूकता अभियान के तहत डायल 1930 के उपयोगिता के बारे में समझाया गया,यातायात संबंधित जैसे 01. 18 वर्ष से कम आयु के लड़कों को मोटरसाइकिल नहीं चलाने हिदायत दिया गया। 02. शराब पीकर वाहन न चलाने 03. हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने 04. अपने आने जाने वाले मार्ग का सही साइड /रॉन्ग साइड का पहचान करना 05. ड्राइवरी लाइसेंस का होना जरूरी इत्यादि के बारे में एवं महिलाओं से संबंधित अपराध की जानकारी दी गई और महिलाओं को अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी दी गई जिसमें महिलाएं अपनी गोपनीय शिकायतें पुलिस तक सीधे पहुंचा सकती है, फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, पहले ओटीपी पूछ कर ठगी करने की शिकायतें ज्यादा आती थी लेकिन वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटाशन, शेयर मार्केटिंग,ऑनलाइन ट्रेडिंग कर धोखाधड़ी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई। चलित थाना में उपस्थित सभी लोगों को गांव मे होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया,जिसमें जमीन संबंधित वाद विवाद का होना बताएं, बताए हुए समस्या को सुनकर त्वरित निदान संबंधित विभाग से बातचीत कर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button