लोटस पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम का आयोजन, छात्र – छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक डांस एवं नाटक की मनमोहक प्रस्तुति

लोटस पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम का आयोजन
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव मा. चन्द्रदेव राय व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष, तहसीलदार व सीएमओ रहे
छात्र – छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक डांस एवं नाटक की मनमोहक प्रस्तुति
हजारों की संख्या में पालक, नगरवासी व छात्र छात्राएं रहें उपस्थित

भटगांव – नगर पंचायत भटगांव में संचालित लोटस पब्लिक स्कूल द्वारा श्री प्रेम भुवन प्रताप शासकीय स्कूल मैदान में वार्षिकोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम का आयोजन किया गया. जहाँ पार्षदों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुवात किया गया. पत्रकारों व पार्षदो का स्वागत के पश्चात उनके हाथों से नर्सरी से 12 वीं तक के सभी प्रतिभावान छात्र व छात्राओं को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
छात्र – छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक डांस एवं नाटक की मनमोहक प्रस्तुति –

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल स्टॉफ के द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया जहाँ प्रथम प्रस्तुति में ही छात्र व छात्राओं द्वारा सभी राज्यों एवं धर्मो के भव्य रीमिक्स सांग में डांस के साथ भव्य प्रस्तुति किये. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक डांस एवं नाटक की मनमोहक प्रस्तुति किया गया.मंच संचालन 5th से 12 के बच्चों ने इंग्लिश में किया जो अत्यंत सराहनीय रहा. फर्राटेदार इंग्लिश और बच्चों के कॉमेडी व एंकरिंग ने सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया.
विज्ञापन –

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव मा. चन्द्रदेव राय व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष, तहसीलदार व सीएमओ रहे
वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक मा. चन्द्रदेव राय व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, तहसीलदार करुणा अहेर, सीएमओ श्रीमती मधुलिका सिँह चंदेल इत्यादि पहुंचे जहाँ अतिथियों का स्वागत स्कूल परिवार द्वारा भव्य तरीके से किया गया. संसदीय सचिव ने सभी छात्र छात्राओं व स्टॉफ के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है और बच्चे अपने एक्स्ट्रा टैलेंट को सामने लाने का एक अवसर प्राप्त करता है. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये समस्त स्टॉफ और बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ.
विज्ञापन –

हजारों की संख्या में पालक, नगरवासी व छात्र छात्राएं रहें उपस्थित
नर्सरी से 12 वीं तक के सभी छात्र एवं छात्राओं ने डांस व ड्रामा में के माध्यम अपने अंदर छुपे एक्स्ट्रा टैलेंट को सबके सामने प्रस्तुति किये जहाँ उपस्थिति सभी वर्ग के लोगों ने सराहना किये. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पालकगण, नगरवासी, क्षेत्रवासी, पत्रकारसाथी, पार्षदगण, शासकीय स्कूल के स्टॉफ सहित लोटस स्कूल स्टॉफ व छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे.
विज्ञापन –






