
MAHASMUND CRIME : बोल बम की आड़ में गांजे की तस्करी : बोलबम कावड़िया बनकर गांजे की तस्करी करते दो सौदागर गिरफ्तार, R- 15 बाइक के साथ 31 किलो मादक पदार्थ जब्त
महासमुंद। MAHASMUND CRIME : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की आंख में धूल झोंकने कावड़िया बनकर गांजा की तस्करी कर रहे थे। लेकिन पुलिस की नजर से बच पाने में नाकाम हुए। 2 इंटर स्टेट गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. मोटर सायकल में बोलबम का कपड़ा पहनकर कांवड़ियों की भेष में अवैध गांजे की तस्करी को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों से महासमुंद जिले के सरायपाली पुलिस ने दो गांजा तस्करों से किया 31 किलो गांजा बरामद किया है।हम आपको बता दें कि सरायपाली पुलिस ने एक नीले रंग के R- 15 मोटर सायकल में कावड़िया बनकर गांजा की तस्करी करने वाले 2 आरोपी अभय पटेल पिता अंबिका प्रसाद पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन घोपी थाना मनगवां जिला रीवा मध्य प्रदेश और अमित शुक्ला पिता ज्ञानेन्द्र शुक्ला उम्र 27 वर्ष साकिन करहा थाना गंगेव जिला रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों से 31 किलो मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमती 7,75000 रुपए बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 20(b) ndps act के तहत कार्रवाई की जा रही है।