15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, जांजगीर जिले के 80 बच्चों ने की मनमोहक प्रस्तुति…
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, जांजगीर जिले के 80 बच्चों ने की मनमोहक प्रस्तुति…
जांजगीर : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में एवं निर्देश अनुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में व विकास खंडों में कोरोना काल को देखते हुए ऑनलाइन बाल संस्कार शाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हमारे जिला जांजगीर चांपा में भी ऑनलाइन बाल संस्कार शाला का शुभारंभ गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर हो चुका है बाल संस्कार शाला के अंतर्गत बच्चों को नैतिक शिक्षा बौद्धिक और शारीरिक व मानसिक शिक्षा का ज्ञान प्रस्तुति के माध्यम से दिया जाता है गायत्री परिवार द्वारा आयोजित संस्कारशाला में संपूर्ण जिले के बच्चे भाग लेते हैं एवं अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शांतिकुंज द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है यह बाल संस्कार शाला जूम ऐप के माध्यम से संचालित होता है।
संस्कारशाला के मुख्य मुखिया श्रीमती नेहा गुप्ता ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें संपूर्ण जिले से लगभग 70- 90 बच्चों ने भाग लिया जिसमें उनके अभिभावक गण भी उपस्थित थे बच्चों ने अपने कौशल की रंगारंग प्रस्तुति दी,बच्चों ने महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, भारत माता आदि महापुरुषों की वेशभूषा पहनकर अपनी प्रस्तुति दी साथ ही चित्रकला व रंगोली का भी प्रदर्शन संस्कृतिक कार्यक्रम में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ आरंभ तिरंग झंडा पूजा के साथ हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री दयाराम डनसेना जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरबा उपजोन प्रभारी श्री दानेश्वर शर्मा जी उपस्थित थे, एवं बाल संस्कार शाला के मार्गदर्शक के रुप में आदरणीय सुश्री रुकमणी दीदी जी उपस्थित थी उनके द्वारा बच्चों को संस्कारी बनने का संदेश दिया गया, संस्कारशाला को सफल बनाने में आचार्य गणों की विशेष भूमिका रही। श्री जयप्रकाश साहू, सुश्री सुचिता साहू, श्रीमती चंद्रकांति वर्मा, श्रीमती विद्या साहू, श्री अतुल साहू, श्री अशोक कुमार आदित्य, श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास, श्री शक्ति राज गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मी साहू तथा श्री राम कुमार देवांगन जी ने कार्यक्रम का संचालन व विशेष मार्गदर्शन बाल संस्कार शाला प्रमुख श्रीमती नेहा गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में राष्ट्रीय गान गाकर किया गया।