
करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव मे धूम धाम से मनाये बालदिवस
शिक्षकों द्वारा आयोजित किये विभिन्न कार्यक्रम
भटगांव : करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव मे भारत के प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री मा. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस व बालदिवस के उपलक्ष्य मे सभी शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों के लिये रोचक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालक, प्राचार्य व शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को तिलक लगाकर व पूजा अर्चना करके सम्मानित किया गया.
जन्मदिवस पर केक काटकर व गेम आयोजित कर सेलिब्रेशन किया गया.नर्सरी से के जी 2 तक बच्चों ने चाचा नेहरू के मनमोहक गेटअप मे दिखें.
वहीं शिक्षकों, प्राचार्य नरेश चौहान, संचालक प्रियंका चौहान द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों व प्रत्येक कक्षाओं के बच्चों को पुरुष्कार वितरण करके सम्मानित किया गया.
सभी बच्चों व शिक्षकों के लिये गुपचुप पार्टी प्राचार्य श्री नरेश चौहान व स्कूल समन्वयक श्री के. पी. पटेल द्वारा दिया गया. वहीं दो शिक्षकों के मध्य गुपचुप खाने का कॉपीटीशन रखा गया जहाँ के. पी. पटेल और संध्या साहू मैम ने पार्टिसिपेट किये.
आज के कार्यक्रम मे प्राचार्य व संचालक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा.जहाँ डायरेक्टर प्रियंका चौहान, प्राचार्य नरेश चौहान, वाईस प्रिंसिपल रमेश विभार, सुदोश सागर सर,स्कूल समन्वयक के. पी. पटेल सर, प्रकाश नारंग सर, देवानन्द साहू सर, सुरेंद्र भारती सर, विश्वनाथ चौहान सर, प्रमोदिनी पटेल मैम, रजनी पुरैना, रश्मि देवांगन, चंचला साहू, संध्या साहू, वंदना साहू,, हेमलता पटेल, पूनम साहू, भावना देवांगन, मीनाक्षी साहू, अंजली वैष्णव, भारती आदित्य सहित पूरा स्टॉफ उपस्थित रहे.