पवनी स्थित झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने थाना प्रभारी और एसडीएम से की गई लिखित शिकायत, कोरोना ईलाज करने का आरोप…
पवनी स्थित झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने थाना प्रभारी और एसडीएम से की गई लिखित शिकायत, कोरोना बताकर कर ईलाज करने का आरोप…
बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पवनी में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा कोरोना के नाम पर कर इलाज करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि साधारण से तबीयत खराब होने पर गंभीर बीमारी बताकर उसका इलाज किया जा रहा था और प्रतिबंधित कोरोना के दवाई का उपयोग झोलाछाप डॉक्टर द्वारा करने की बात सामने आ रही है.
ग्राम पंचायत पवनी के रहने वाले तुमन साहू जो कि लक्ष्मणेश्वर कॉलेज खरौद में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है, पिछले कई साल से बेहतर इलाज करने का दावा करते हुए मरीजों से मोटी रकम लेता है और साधारण से बीमारी को गंभीर बताकर मरीज के परिवार जनों को डरा कर ज्यादा से ज्यादा रकम अदा करने के लिए बाध्य करता है. शिकायतकर्ता मुकेश साहू का कहना है की पिछले 3 दिन से लो बीपी, फेफड़े में संक्रमण और खून की कमी बता कर बिना कोविड-19 टेस्ट कराए और बिना एक्सरे कराये ही कोरोना के इलाज में उपयोग आने वाली दवा meropenem injection I.P. का इस्तेमाल किया जोकि किसी अधिकृत डॉक्टर द्वारा ही कोरोना के गंभीर मरीज को दिया जाता है. शिकायतकर्ता का कहना है कि इससे उसके परिवार जन की हालत और खराब हो गई जिसकी शिकायत पीड़ित पुलिस थाना बिलाईगढ़ में की जहां तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन देने के 3 दिन बाद भी किसी भी तरह की छापेमारी नहीं की गई है. इस महामारी के दौर में दवाइयों की कालाबाजारी कर छोटे से छोटे बीमारी को भी गंभीर बीमारी बताते हुए झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज करके मोटी रकम वसूलने का मामला बेहद ही चिंता का विषय है। इस पर शासन प्रशासन को कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे गंभीर मरीज का सही समय पर अधिकृत डॉक्टर द्वारा सही इलाज संभव हो पाए।