ग्राम हिर्री में वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओ के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया*

*ग्राम हिर्री में वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओ के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 मार्च 2024/ समाज कल्याण विभाग एवम् जनपद पंचायत सारंगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत हिर्री में स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में 80+ आयु वर्ग के वृद्ध मतदाता और दिव्यांग मतदाता का माल्यार्पण और शी फल भेट कर सम्मान किया गया साथ ही आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए उपलब्ध विशेष सुविधाओ के संबंध में जागरूक करते हुए शत् प्रतिशत मतदान के लिए शपथ संकल्प दिलाया गया । इस अवसर पंचायत के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाता सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से उप संचालक विनय तिवारी, समाज शिक्षा संगठक सुरेश कुमार राठिया, पंचायत सचिव ,पेंशन तकनीकी सहायक आनंद रात्रे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।