छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज का प्रदेश स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रादेशिक चुनाव हुआ संपन्न : भटगांव से सुरेंद्र पटेल चुने गए प्रदेशाध्यक्ष, विभिन्न वर्गो ने दी बधाई…

छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज का प्रदेश स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रादेशिक चुनाव हुआ संपन्न : भटगांव से सुरेंद्र पटेल चुने गए प्रदेशाध्यक्ष, विभिन्न वर्गो ने दी बधाई…
गिरौदपुरी 20मार्च : संत शिरोमणी गुरु घासी दास बाबा जी के धाम गिरौदपुरी में छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज का प्रादेशिक चुनाव एवं प्रदेश स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ संपन्न, जिसमें सर्वप्रथम मरार समाज की आराध्य देवी मां शाकम्भरी का पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ के नवनिर्मित पदाधिकारियों का समाज के प्रथम विधायक एवं प्रदेश महासंघ के संयोजक-श्री प्रेमचंद पटेल जी (कटघोरा विधायक) द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया, जिसके बाद छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज का प्रादेशिक निर्वाचन कार्यक्रम का आरंभ हुआ, जिसमें सर्वसहमति से छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष-सुरेन्द्र पटेल (भटगांव) कसडोल महासभा, प्रदेश महासचिव- भूपेन्द्र पटेल (चपले) रायगढ़ महासभा, प्रदेश उपाध्यक्ष-कुंदे लाल पटेल (कोरबा महासभा), परमानंद पटेल (रायपुर महासभा), भगवती प्रसाद पटेल (अरपा मनियारी/बिलासपुर), प्रदेश कोषाध्यक्ष-व्यासनारायण पटेल, सक्ति महासभा, प्रदेश सचिव-शिव पटेल, लवन महासभा, प्रदेश संगठन सचिव-जीवन पटेल, मुंगेली महासभा, प्रदेश आडिटर-विजय पटेल (भैंसो मुलमुला/जांजगीर महासभा), प्रदेश संरक्षक-प्रेम पटेल (सक्ति महासभा), देवचरण पटेल (कसडोल महासभा), रामचंद्र पटेल (लवन महासभा), साधुराम दीवान (रायपुर महासभा), प्रदेश प्रवक्ता -रामकुमार पटेल (पूर्व शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष), प्रदेश संयोजक – दुर्गा प्रसाद पटेल (बिलासपुर) सर्वसहमति से मनोनित हुए ।
इस समारोह में पूरे प्रदेश के सभी क्षेत्रों से सामाजिक पदाधिकारीगण एवं सदस्य हजारों की संख्या सम्मिलित हुए साथ ही साथ बाबा गुरु घासीदास के तपोभूमि से आशीर्वाद लेने भी पहुंचे.
ज्ञात हो कि नगर भटगांव से पहली बार कोई किसी समाज से प्रदेश स्तर के पद पर आसीन हुए है, इस पर पूरा नगर व सभी सामाजिक वर्गो में हर्ष व्याप्त है, वही भैया पटेल जी के नगर आगमन पर पटेल समाज भटगांव एवं समस्त व्यापारी संघ द्वारा आतिशबाजी , एवं मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त किए.