
थाना तिल्दानेवरा क्षेत्र में पुलिस ने चाकूबाज को किया गिरफ्तार
वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:-थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार इस प्रकार है कि आज दिनांक 18/09/2023 को प्रार्थी के द्वारा फोन करके थाना में बताया गया कि इसका छोटा भाई आकाश गिरी गोस्वामी अपने हाथ में धारदार चाकू रखकर इसे एवं इसके पिताजी को चाकू, दिखाकर डरा धमका रहा है कि सूचना पर थाना तिल्दानेवरा पुलिस पार्टी ग्राम सरारीडीह पहुंचकर बजरंग नगर में एक युवक अपने हाथ में धारदार चाकू दिखाकर अपने भाई अमित गिरी गोस्वामी एवं पिताजी जयराम गिरी गोस्वामी को डरा धमका रहा था जिसे हिरासत में लेकर आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू मिला, उक्त चाकू रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया जो किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया।
आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी आकाश गिरी गोस्वामी का उक्त कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध कायमकर विधिवत मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया है।