
*सोनाखान में डहरिया जी का धमाकेदार स्वागत*
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान में लोकसभा जांजगीर चांपा के प्रत्याशी डॉ शिव कुमार डहरिया जी का पूरे कार्यकर्ताओं ने जोशीला आतिशबाजी के साथ धमाकेदार स्वागत किया
सोनाखान के कार्यकर्ताओं ने जिस उत्साह और उमंग के साथ विधानसभा चुनाव में श्रीमती कविता प्राण लहरे जी को जीत दर्ज कराई थी उसी तर्ज में दोगुनी ताकत और उत्साह के साथ डॉ शिवकुमार डहरिया जी को जीत दिलाने का संकल्प लिया
डॉ शिवकुमार डहरिया जी ने समस्त कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सबका अभिनंदन स्वागत और आभार किया, साथ ही साथ कांग्रेस की योजनाओं के बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को समझाया, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे जी ने विधानसभा में जीत दिलाने के लिए आभार ब्यक्त करते हुए लोक सभा मे जीत दिलाने के लिए सबसे अपील किय, कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार के अध्यक्ष हितेद ठाकुर जी एवं जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ के अध्यक्ष अरुण मालाकार जी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया, जिला पंचायत बलोदाबाजार के सभापति शेख अलीमुद्दीन जी ने सभा को सार गर्भीत तथ्यों से संबोधित किया, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नल कुमार पटेल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमशिला नायक, संतराम बरीहा, गोपलाल पटेल, ने संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने कीएवम आभार डीगेश यादव ने किया
लोकसभा चुनाव के प्रथम बैठक में मुख्य रूप से डॉ. शिव कुमार डहरिया प्रत्याशी लोकसभा जांजगीर चांपा , श्रीमती कविता प्राण लहरे विधायक विधानसभा बिलाईगढ़ , अरुण मालाकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़, हितेन ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलोदाबाजार, प्राण लहरे, नल कुमार पटेल, प्रेमशिला नायक, शेख अलीमुद्दीन, गंभीर सिंह ठाकुर, गोपलाल पटेल, संतराम बरीहा, दीपक टंडन, लव साहू, झुमूक लाल बन्दे, जान मोहम्मद खान, धनीराम नाग, लखन बरीहा , दाऊ लाल ध्रुव, संजय गोयल, अमर ध्वज यादव, मोहित चौधरी, सुशील साहू, भागवत मुरैना, डॉ पूरी राम जयसवाल, संतोष दीवान, नोबल डेहरिया, दिनेश देवांगन, साधुराम देवांगन वीरेंद्र साहू , लोकेंद्र साहू, जितेंद्र पटेल, जीवन पटेल, हेमलाल पटेल, टेक कुमार पटेल, जगदीश ठाकुर, रामकुमार, राजेश सोनी, पवन बरिह, प्रमोद साहू, अभिषेक अवस्थी, रेशम लाल मैत्री, पांडेवा चौहान, संजय सुमन चौहान, इंदल दीवान, संकर लाल विश्वकर्मा, सालिक पटेल, ट्यूपेश्वर, तरूण, रामेश्वर चौहान, ठंडा राम, गनपत पटेल, रतन डडसेना, भूपेंद नायक, लितेश डडसेना, जब्बार खान, गोकुल बर्मन, कृष्ण चंद पटेल, जिबर्धन पटेल, सत्यानंद पटेल, डीगेश यादव, उत्तर साहू, लोकनाथ पटेल, भुनेश्वर केवट, गौतम पटेल, भास्कर चौधरी, देवकुमार साहू, रामसिंग ठाकुर, रामायण सिंह, लोरिक यादव, अनिल यादव, नरेश अग्रवाल, हरीश चंद चौधरी, सुरेश पटेल, गंगा राम बन्दे, सतीश साहू, नरेश नायक, बिहारी लाल, कुबेर बरीहा, फिरसाय बरीहा, होरीलाल बरीहा, दीना जटवर, मिथलेश लहरे, सोनू, सुनील साहू, लोरीक यादव, अनिल यादव, यादराम हिरवानी, गोलू अग्रवाल, आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता व आमजन टुण्ड्रा, गिरौदपुरी, सोनाखान, नवागांव, चीखली, राजादेवरी, चांदन, बिलारी, बरपनी, रिकोकला, बया, बार क्षेत्र से उपस्थित रहे हे l