मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

गायत्री परिवार भटगांव द्वारा नगरवासियों को दीपयज्ञ कार्यक्रम के माध्यम से शालीनता से होली पर्व मनाने का दिया सन्देश

गायत्री परिवार भटगांव द्वारा नगरवासियों को दीपयज्ञ कार्यक्रम के माध्यम से शालीनता से होली पर्व मनाने का दिया सन्देश

भटगांव :गायत्री परिवार भटगांव द्वारा नगरवासियों को दीपयज्ञ कार्यक्रम के माध्यम से शालीनता से होली पर्व मनाने का सन्देश दिया गया. नगर पंचायत भटगांव के शीतला चौक मे शांतिपूर्वक व शालीनता से होली पर्व मनाने का सन्देश व होलिका दहन के दिन रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने व रैली मे सभी वर्ग के लोगों को सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण के साथ गायत्री परिवार भटगांव द्वारा दीप महायज्ञ का आयोजन करके जागरूक किया गया.

जहाँ भटगांव के मातृशक्तियों ने बढ़चढ़कर दीप महायज्ञ मे सम्मिलित हुये. देवांगन मोहल्ला, राधा कृष्ण मोहल्ला, ब्राह्मण पारा सहित अधिकांश वार्ड के महिलाएं एवं पुरुष कार्यक्रम मे हिस्सा लिये और अपने परिवार,मोहल्ले एवं पुरे नगर मे किस प्रकार और कैसे होली मानना है इसके बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त किये. वहीँ संगीतमय दीपमहायज्ञ कार्यक्रम का संचालन असनिंद (कसडोल) गायत्री परिवार के युवा टीम द्वारा शानदार तरीके से किये.

वहीँ होलिका दहन 24 तारीख दिन रविवार को शाम को गायत्री परिवार के तत्वाधान मे पुरे नगर के समितियों, समाज के वरिष्ठ नागरिक, गणमान्य नागरिक एवं प्रतिनिधियों के सहयोग से भव्य झांकी के साथ रैली व शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा जहाँ सैकड़ो की संख्या मे सभी वर्ग के लोग इस कार्यक्रम मे शामिल होने की संभावना है और लोगों को इस रैली के माध्यम से शांतिपूर्ण एवं शालीनता से होली मनाने का सन्देश देंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button