तीन दिवसीय गुरु घासीदास मेला में निशुल्क भोजन भंडारा का आयोजन

तीन दिवसीय गुरु घासीदास मेला में निशुल्क भोजन भंडारा का आयोजन
भटगांव – विधानसभा बिलाईगढ़ के अंतर्गत गिरोदपुरी धाम मे सामाजिक कार्यकर्ता भाई जितेंद्र कुमार नवरत्न अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बलोदाबाजार भाठापारा छत्तीसगढ़ एवं अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर प्रदेश सचिव झुग्गी झोपड़ी प्रकोस्ट कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ एवं जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस पार्टी जिला सारंगढ़ बिलाइगढ़ के सौजन्य से तीन दिवसीय गुरु घासीदास मेला में निशुल्क भोजन भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमे आज मुख्य अतिथि के रूप मे अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर प्रदेश सचिव झुग्गी झोपड़ी प्रकोस्ट कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ शामिल हुये और सेवा कार्य करने का अवसर मिला.
वहीँ श्रीमति बी एम खटकर जिला अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक,समग्र फेडरेशन, जीतेन्द्र (जीतू ) नवरत्न अध्यक्ष जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग एवं उनके टीम साहित ,चुड़ामड़ी बारले,साधराम चेलक,पंच राम पात्रे, महेंद्र भाई सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम जनता श्रद्धालुगण उपस्थित रहे.