प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार के सुपुत्री प्रज्ञा पटेल का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार के सुपुत्री प्रज्ञा पटेल का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
गायत्री मंदिर मे की पूजा अर्चना, जन्मदिवस को यादगार बनाने हेतू किया पौधारोपण
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट व लोटस स्कूल के सभी बच्चों को बाँटे चॉकलेट
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव मे बच्चों के सर्वांगीण विकास मे हमेशा से तत्पर 16 वर्षों से संचालित प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी. पटेल ने अपने सुपुत्री प्रज्ञा (हंसीका) पटेल का 10 वाँ जन्मदिवस 16 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जहाँ सुबह लोटस पब्लिक स्कूल मे सभी बच्चों के साथ चॉकलेट बांटकर और सभी स्टॉफ को मिठाई खिलाकर अपना जन्मदिवस मनाया जहाँ स्कूल के तरफ से हंसीका के जन्मदिवस पर एक अनार का पौधा उपहार स्वरुप प्रदान किया गया जिसे हंसीका एवं उनके परिवार ने अपने मकान परिसर मे पौधारोपण कर अपने जन्मदिवस को यादगार बनाया.
वहीं शाम को प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे इवनिंग बैच के क्लास 1 से 10 वीं तक के बच्चों के साथ केक काटकर और पूजा अर्चना करके हर्षोल्लास के साथ जन्मदिवस को मनाया तत्पश्चात शाम को गायत्री मंदिर मे गुरुदेव, माताजी एवं माँ गायत्री की पूजा अर्चना की व रात्रि को अपने घर परिवार एवं क्लास के मित्रो के साथ केक काटकर व पूजा अर्चना करके धूमधाम से मनाया जहाँ उनके क्लास मित्रो व परिवार के लोगों ने उन्हें सप्रेम केक व मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु जीवन के लिये माँ गायत्री एवं गुरुदेव से शुभकामनायें किये. वहीं उनके माता पिता ने उन्हें गिफ्ट स्वरुप एक सायकल प्रदान किये और सभी क्षेत्रो मे अपना स्थान बनाने के लिये बधाई दिये.उन्हें ऐसे ही प्रत्येक क्षेत्र मे आगे आने के लिये प्रेरित करते हुये डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी पटेल ने कहा कि अपने परिवार सहित इंस्टिट्यूट, स्कूल, गायत्री परिवार और पुरे नगर को गौरवान्ति करते हुये राज्य व देश मे ख्याति प्राप्त करना है. जिससे अन्य बच्चें भी आपकी तरह सभी क्षेत्रों मे अपना विकास कर आगे बढ़ सके.
वहीं जन्मदिवस कार्यक्रम मे प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के स्टॉफ, क्लास 1 से 12 वीं तक के बच्चे व परिवार के सदस्य पुरुषोत्तम पटेल दादा , सावित्री पटेल दादी, मयंक ( प्रखर ) पटेल भाई व क्लासमेट शानवी, रूचि, मिताली, लालिमा, आयाची, भार्गवी, कृतिका, लीना, ऋतिका, ओबी, पावनी, प्रियांशी, अनुराग, भव्य, कुनाल इत्यादि उपस्थित रहे.