डहरिया जी को जिताने सोनाखान संकल्पित …. युधिष्ठिर नायक*

*डहरिया जी को जिताने सोनाखान संकल्पित …. युधिष्ठिर नायक*
बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़/ शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा के वनांचल क्षेत्र से युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान ने बताया कि हमारा वनांचल पूर्ण रूप से डॉ. शिव कुमार डहरिया जी को जीतने के लिए संकल्पित है l
ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक जी मिडिया को बताया कि हमने जितनी ताकत और ऊर्जा से विधानसभा चुनाव में श्रीमती कविता प्राण लहरे जी को जीत दर्ज कराया है उससे कहीं दोबारा उत्साह के साथ डॉ. शिव कुमार डहरिया जी को जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में जीताने के लिए संकल्पित है, वनांचल से पूर्ण बहुमत के साथ, पूरे कार्यकर्त्ता मिलकर एक जुटता से जिताएंगे,
डा शिव डहरिया जी बिलाईगढ़ विधानसभा और पलारी विधानसभा के विधायक रह चुके हैं, जी इस लोकसभा में आता है, आरंग से चुनाव जीतकर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रहे हैं, पूर्व में जांजगीर लोकसभा सीट से, चुनाव लड़ चुके हैं , पूरे आठों विधानसभा के कार्यकर्ता डहरिया जी को जानते हैं, पहचानते हैं, जिसका लाभ हम सबको मिलने वाला है, राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों ने जीत दर्ज की है, जिससे हमें लोकसभा जीतने में ज्यादा ताकत मिलेगी, शक्ति विधानसभा से डॉ. चरण दास महंत जी, जेजेपुर से बालेश्वर साहू जी, जांजगीर चांपा से ब्यास कश्यप जी, पामगढ़ से शेष राज हरबंस जी, बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे जी, चंद्रपुर से रामकुमार यादव जी, अकलतरा से राघवेंद्र सिंह जी, और कसडोल से संदीप साहू जी की ताकत हम सबको जांजगीर लोकसभा में विजय श्री दिलाएगी l
आज पूरे लोकसभा के कार्यकर्ताओं में भारतीय जनता पार्टी के कुशासन के प्रति रोश व्याप्त है, जिसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताकर, जनता अपनी ताकत को दिखाएंगे l