लोकप्रिय
सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की
सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की
भटगांव/बिलाईगढ़ —- नगर भटगांव में शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की l नगर के हर सुहागिन महिलाएं अपने अपने गली मोहल्ले में एकत्र होकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना किये l वार्ड नंबर 4 और 3 की सुहागिन महिलाओं ने शनिदेव चौक पर स्थित वट वृक्ष की पूजा अर्चना की और सावित्री सत्यवान की कथा सुनी और जिस प्रकार वटवृक्ष चिरकाल तक स्थित रहता है.
ठीक उसी प्रकार हमारा सुहाग सदैव अटल रहे ऐसी मनोकामना की ल वहीं सुहागिन महिलाओं ने शनिदेव चौक, सेठ तालाब, अड़बंधा तालाब किनारे lपर स्थित वटवृक्ष पर सुबह से ही सुहागिन महिलाएं पूजा के लिए आना प्रारंभ कर दिए थे और यह पूजा पाठ का क्रम देर तक चलता रहा.