
बिलासपुर | मनीषा पटेल । CG News: सिविल लाइन थाना मे प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। होटल मे काम करने को लेकर रूपए को डबल करने का लालच दिया गया इसी दौरान प्रार्थी से दो लाख चौरासी हजार रूपए ठग लिया गए। साइबर सेल की मदद से कार्यवाई की जा रही है।