मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
भटगांव साहित क्षेत्र के शिवालयों पर महादेव के भक्तों की भीड़ महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से दिखा श्रद्धालूँओ का उत्साह

भटगांव साहित क्षेत्र के शिवालयों पर महादेव के भक्तों की भीड़
महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से दिखा श्रद्धालूँओ का उत्साह
भटगांव : आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व है जहाँ भटगांव सहित आसपास क्षेत्र के अलग अलग शिवालयों पर भक्तों की भीड़ में दर्शन करने के लिए पहुंची. सुबह से ही भक्तों में काफ़ी ज़्यादा उत्साह देखने को मिला. लोग अपने मनोकामनाओं को लेकर आज मंदिरों में दस्तक दिये और अपने सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना भी किये . भटगांव नगर के पंचमुखी शिवघाट, सेठ तालाब शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर मे स्थित महाकाल की पूजा, गायत्री मंदिर मे हवन यज्ञ के साथ सभी शिवालय में महाशिवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया गया. महाशिवरात्रि पर शिवालय को मनमोहक तरीके से सजाये गये । आज महाशिवरात्रि पर सुबह से जलाभिषेक करने श्रद्धालु पहुँच हुये थे.