शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरोद के प्रायोगिक परीक्षा मे एक्सटर्नल द्वारा प्राइवेट अध्ययनरथ विद्यार्थियों को 50 अंक मे 17 अंक देने की धमकी एक्सटर्नल ने किया प्राइवेट स्टूडेंट को डीमोटिवेट

शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरोद के प्रायोगिक परीक्षा मे एक्सटर्नल द्वारा प्राइवेट अध्ययनरथ विद्यार्थियों को 50 अंक मे 17 अंक देने की धमकी
एक्सटर्नल ने किया प्राइवेट स्टूडेंट को डीमोटिवेट
एक्सटर्नल के रूप मे आये भौतिक प्रोफेसर पर प्राइवेट स्टूडेंट को मोटिवेट करने के बजाय किया तिरस्कार
विषय पर आधारित प्रश्न न पूछकर स्टूडेंट के निजी लाइफ के बारे मे किया प्रश्न, विद्यार्थी हुये हतोत्साहित
जांजगीर चाम्पा – जिले के जाने माने शासकीय महाविद्यालय जो नगर पंचायत खरोद मे स्थित है जहाँ शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरोद पढ़ाई की दृष्टि से माने जाने वाले महाविद्यालय है जो आजकल सुर्खियों मे नज़र आ रहें हैं. अधिकांश महाविद्यालयों मे प्रायोगिक परीक्षा चल रही है जहाँ इस महाविद्यालय मे भी 8 तारीख से बीएससी प्रथम, द्वितीय और फाइनल ईयर के भौतिक शास्त्र की परीक्षा सम्पन्न हुआ लेकिन वहीँ प्रायोगिक परीक्षा के दौरान भौतिक के एक्सटर्नल ने छात्र व छात्राओं को मोटिवेट करने के बजाय डीमोटिवेट करते हुये अजीबो गरीब सवाल पूछ दिये. जहाँ अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने बताया कि भौतिक के एक्सटर्नल ने हमें डीमोटिवेट करते हुये और विषय के अंतर्गत प्रश्न न पूछकर निजी जीवन के बारे मे प्रश्न करते हुये कहा कि आप लोग प्राइवेट स्टूडेंट हो आपको मै क्या प्रश्न पूछूंगा, आपका प्राइवेट परीक्षा दिलाकर केवल अपना और जहाँ काम करते वहां का भविष्य ख़राब कर रहें हो. इस महाविद्यालय बहुत कम स्टूडेंट है, मेरे यहाँ 100 से अधिक बच्चें प्राइवेट परीक्षा दे रहे हैं.तुम लोग एक साल मे एक दिन भी कॉलेज मे दिखाई नहीं देते और प्रायोगिक परीक्षा मे मुँह दिखाने आ जाते हो. तुम लोगों को 50 अंक मे केवल पासिंग अंक 17 अंक बस दूंगा. इस प्रकार एक्सटर्नल द्वारा कई अजीबो गरीब क्वेश्चन करके छात्र एवं छात्राओं को हतोत्साहित किया. वहीँ एक विद्यार्थी ने कहा कि हम लोग पारिवारिक आर्थिक स्थिति को देखते हुये पार्ट टाइम जॉब करके प्राइवेट परीक्षा के लिये इस कॉलेज मे अप्लाई किये हैं और जॉब करते करते पढ़ भी रहें है लेकिन एक्सटर्नल को हमारे स्ट्रगल लाइफ से क्या दिक्कत है जो ऐसे हम लोगों को कहा और सबके सामने सुनाया . अभी तक ये प्रथम कॉलेज है जो हमें इस प्रकार से प्राइवेट परीक्षा देने के लिये सुनना पड़ा और मज़बूरी व डर होने के कारण एक्सटर्नल के खिलाफ उस दिन कुछ नहीं बोल पाए लेकिन सभी विद्यार्थियों के भविष्य का सवाल है तो हम जरुर आगे बढ़ेंगे और ऐसे एक्सटर्नल प्रोफेसर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे ताकि विद्यार्थियों का भविष्य ख़राब न हो.
वहीँ इस प्रकार प्रश्न पूछकर एक्सटर्नल के रूप मे आये भौतिक प्रोफेसर पर प्राइवेट स्टूडेंट को मोटिवेट करने के बजाय तिरस्कार करते नज़र आये.
विषय पर आधारित प्रश्न न पूछकर स्टूडेंट के निजी लाइफ के बारे मे इस प्रकार प्रश्न पूछकर विद्यार्थियों को हतोत्साहित करना, प्राइवेट अध्ययनरथ विद्यार्थियों को 50 अंक मे 17 अंक देने की धमकी देना, विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के बजाय डीमोटिवेट करना, अभद्रतापूर्वक विद्यार्थियों से व्यवहार करना अपराध की श्रेणी मे आते हैं.वहीँ विद्यार्थियों द्वारा ऐसे एक्सटर्नल प्रोफेसर के खिलाफ प्रेस रिपोर्टर को आपबीती बताते हुये शासन प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग किये हैं और कहा है कि यदि एक्सटर्नल भौतिक प्रोफेसर द्वारा सभी प्राइवेट विद्यार्थियों को भेदभाव पूर्ण व्यवहार करते हुये 17 अंक देने की धमकी दिये हैं और यदि परीक्षा के पश्चात केवल 17 अंक प्रदान किये गये तो ऐसे एक्सटर्नल भौतिक के प्रोफेसर के खिलाफ उचित कार्यवाही करने हेतु उच्च शिक्षा विभाग और कुलसचिव को अतिशीघ्र कार्यवाही करने की मांग करेंगे ताकि भविष्य मे अन्य छात्र व छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो.