जांजगीर चाम्पालोकप्रिय
शिवरीनारायण मेला मे पुलिस की अव्यवस्था के कारण पुल 2-3 घंटे तक जाम बड़े वाहन ट्रेलर व ट्रक का प्रवेश होने से हो रही है पूल जाम

शिवरीनारायण मेला मे पुलिस की अव्यवस्था के कारण पुल 2-3 घंटे तक जाम
बड़े वाहन ट्रेलर व ट्रक का प्रवेश होने से हो रही है पूल जाम
जांजगीर चाम्पा – शिवरीनारायण मे 24 फ़रवरी से माघ पूर्णिमा मेला का शुभारम्भ हो गया है. लेकिन पुलिस की ठोस व्यवस्था और ट्रैफिक पुलिस की समुचित व्यवस्था न होने से प्रतिदिन की तरह आज भी आम पब्लिक को आने जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीँ आज रविवार होने व मंत्रियो के आगमन होने से सुबह 10 बजे से ही पूल मे जाम होना शुरू हो गया था . शाम 4 बजे से 2 से 3 घंटे के जाम ने तो लोगों का पसीना निकाल दिया.
पर्याप्त पुलिस व्यवस्था न होने से इस प्रकार समस्या होना स्वाभाविक है. अतः शासन प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था का उचित व्यवस्था करें अन्यथा कभी भी अनहोनी या दुर्घटना होने की संभावना है.