नगर पंचायत बिलाईगढ़ अध्यक्ष निर्वाचन हेतु सम्मेलन 12 मार्च को

बिलाईगढ़ । नगर पंचायत बिलाईगढ़ में अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 12 मार्च का समय अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निर्धारित किया गया है । प्राप्त समाचार के अनुसार नगर पंचायत बिलाईगढ़ में अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 12 मार्च को सम्मेलन हेतु जिला कलेक्टर के आदेश पर एस डी एम बिलाईगढ़ के द्वारा निर्धारित किया गया है ।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत बिलाईगढ़ में विगत 2 वर्षों से अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा है ।मनोनीत कार्यवाहक अध्यक्ष से काम चलाया जा रहा था इसके पूर्व नगर पंचायत बिलाईगढ़ का अध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव में गिर जाने के बाद कांग्रेस सरकार ने एक पार्षद को कुछ दिनों के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया था किंतु उनके द्वारा हाई कोर्ट से तीन बार स्टे लाते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में लगातार कार्य किया जा रहा था किंतु अब प्रदेश में सरकार बदलने के बाद प्रदेश भाजपा सरकार ने दिनांक 19 /02/2024 को रिक्त पद की पूर्ति होने तक नगर पंचायत बिलाईगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद रामनारायण देवांगन को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है इसी तारतन्य में जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने बिलाईगढ़ के अनु विभागीय अधिकारी डॉ स्निग्धा तिवारी को इस आशय हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त करते हुए सम्मेलन 12 मार्च को समय सुबह 11 बजे करने हेतु आदेशित किया है।
देखने वाली बात यह होगी कि इस बार नगर पंचायत बिलाईगढ़ में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का पुनः कब्जा होगा या बीजेपी का या फिर निर्दलीय बाजी मारेंगे।जो की नगर बिलाईगढ़ एवम आसपास के क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।