मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत लगभग 60 जोड़ियों का होगा सामूहिक विवाह*

*मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत लगभग 60 जोड़ियों का होगा सामूहिक विवाह*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 मार्च 2024/मुख्यमंत्री कन्या विवाह के लिए नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास द्वारा जिले के बरमकेला क्षेत्र के लगभग 60 जोड़ियों का सामूहिक विवाह ग्राम पंचधार में किया जाएगा। यह विवाह 02 मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाज और इच्छुक नागरिकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया है। इस विवाह के लिए वर वधु की जोड़ी और उनके परिवार को सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के बरमकेला और लेंधरा परियोजना सहित जिले के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विशेष प्रेरित किया गया है। इस योजना से वर वधु के एक जोड़े को 50 हजार रूपए तक पुरस्कार दिया जाता है, जिसमें पुरस्कार राशि और सामग्री शामिल है।