मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में बाधा डालने वाले होर्डिंग को हटाया जाएगा : सीएमओ राजेश पांडेय

*सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में बाधा डालने वाले होर्डिंग को हटाया जाएगा : सीएमओ राजेश पांडेय*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 फरवरी 2024/भारत सरकार और छत्तीसगढ सरकार की योजनाओं को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल और होर्डिंग आदि के माध्यम से सरकार द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। नगरपालिका सारंगढ़ द्वारा सरकार की योजनाओं का जन जन तक विभिन्न शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कतिपय व्यक्ति, समाज और संस्था द्वारा लगातार नगरीय क्षेत्र के सरकार के योजनाओं के होर्डिंग पर बाधा पहुंचाते हुए अपने द्वारा प्रिंट फ्लेक्स को लगाया जा रहा है। इससे लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नही पहुंच रहा है। किसी के अधिकृत स्थानों पर, किसी भी अनधिकृत व्यक्ति, संस्था द्वारा ऐसे होर्डिंग्स लगाए जाएंगे तो उन पर नगरपालिका लगातार कार्यवाही करेगा।