लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
कर्मचारियों ने सेल्फी जोन में कहा-मैं मतदान करूंगा

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कर्मचारियों ने सेल्फी जोन में कहा-मैं मतदान करूंगा
सारंगढ़-बिलाईगढ़ / शैलेंद्र देवांगन
मतदाता जागरूकता अभियान ‘स्वीप’ के तहत कलेक्टोरेट सारंगढ़ के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी जोन में वाक्य ‘‘सारंगढ़ बिलाईगढ़, सबे जाबो वोट देहे बर’’ और शपथनुमा वाक्य ‘विधानसभा चुनाव 2023: मैं भारत का नागरिक हूं, मैं मतदान करूंगा’ को समर्थन करते हुए कहा और फोटो खिचवाएं। इन कर्मचारियों में विनोद बंजारे, जे.आर रात्रे, लीलाधर अजगल्ले, अक्षय महिलाने, नागेन्द्र प्रताप सोनवानी और सुनील कुमार चौधरी शामिल हैं।