ग्राम पंचायत कोरकोटी में सरपंच, उपसरपंच एवम् पंचो द्वारा ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर का किया वितरण…
ग्राम पंचायत कोरकोटी में सरपंच, उपसरपंच एवम् पंचो द्वारा ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर का किया वितरण…
चंद राम बंजारे /प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 20 मई 2021
बिलाईगढ़ – वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सभी शहर एवं गावों में कोरोना संक्रमण अपना पैर पसार रहा है। ऐसे में गांव के ग्रामीणों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी प्रतिनिधियों का कर्त्तव्य बन जाता है.
आज कई गाँव में सामान्य बुखार आने पर भी कोरोना संक्रमण का डर बना हुआ है जिससे सही समय में कोरोना टेस्ट नहीं होने के कारण मरीज गंभीर हो जा रहे हैं और ऑक्सीजन लेबल कम होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ रहा है.
इस विषम परिस्थिति में ग्राम पंचायत कोरकोटी में सरपंच हरिशंकर पटे,उपसरपंच आँगन बाई पटेल एवम् पंचो द्वारा ग्रामीणों को ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर वितरण कर उनके स्वास्थ्य हेतु सहयोग किया जा रहा है. थर्मामीटर से बुखार को चेक कर तुरंत हॉस्पिटल जा सकते है और ऑक्सीजन लेबल एवं पल्स चेक कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी तुरंत पा सकते हैं.
इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने सरपंच हरिशंकर पटेल उप सरपंच आंगन बाई पटेल एवं पंचगण की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद किए।





