जांजगीर चाम्पालोकप्रिय
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्री में मेगा पीटीएम का हुआ आयोजन, शासन की विभिन्न योजनाओं- क्या सीखा,पढ़ाई का कोना, परीक्षा पे चर्चा हुई

जांजगीर। शासकीय प्राथमिक शाला एवम् शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्री में नवागढ़ तहलीला आराधना प्रधान तहसीलदार नवागढ़ के आतिथ्य में पालक शिक्षक महासभा का सफल आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन की विभिन्न योजनाओं- क्या सीखा,पढ़ाई का कोना, परीक्षा पे चर्चा, बोलेगा बचपन, पुस्तकदान महादान, न्योता-भोजन, जाति-प्रमाण-पत्र आयुष्मान कार्ड, बच्चों की उपस्थिति,उनके स्तर निर्धारण आदि के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि आराधना प्रधान द्वारा पालक-शिक्षक बैठक की महत्ता को बताते हुए पालकों की अधिकाधिक उपस्थिति को देखकर खुशी जाहिर की गई।बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच शकुन बाई सिदार,समिति के सदस्य, पालक गण,छात्र- छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।