आरसेटी रायगढ़ में कम्प्यूटर ऑपरेटर मासिक निशुल्क प्रशिक्षण 26 फरवरी से

*आरसेटी रायगढ़ में कम्प्यूटर ऑपरेटर मासिक निशुल्क प्रशिक्षण 26 फरवरी से*
*रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सिर्फ ग्रामीण व्यक्ति वाट्सअप नंबर 7974942078 पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 फरवरी 2024/ रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को शिक्षित बेरोजगार युवक, महिला एवं पुरुष के लिए 30 दिवसीय प्रशिक्षण अंतर्गत दो पहिया वाहन मरम्मत निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ है और कम्प्यूटर डाटा एंट्री आपरेटर का प्रशिक्षण 26 फरवरी से प्रारंभ होगा, जिसमें प्रशिक्षण के लिए इच्छुक भारतीय स्टेट बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, टीवी टॉवर रोड क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे अतरमुडा रायगढ़ में और वाट्सअप नंबर 7974942078 पर भी सभी दस्तावेज भेजकर पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना (आवासीय), खाना एवं सीखना पूर्णतः निशुल्क हैं। प्रशिक्षण कार्यकम के लिये 35-35 सीट निर्धारित है।
एसबीआई के श्री श्रवण श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो के साथ आवेदन करना होगा। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी 7974942078, 8656919787, 7999984982 में संपर्क कर सकते हैं।