कलेक्टोरेट सारंगढ़ में हुई सड़क सुरक्षा की बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टोरेट सारंगढ़ में हुई सड़क सुरक्षा की बैठक
सारंगढ़ बिलाईगढ़ / के पी पटेल / 29 अगस्त 2023
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी की अध्यक्षता एवं एसपी श्री आशुतोष सिंह की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने कहा कि हम सभी मोटर साइकल और कार का उपयोग करते हैं। मोटर साइकल के दौरान हेलमेट और कार में सीट बेल्ट पहनकर यात्रा करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि बाइक से स्कूल आने वाले बच्चों को निर्देश दें कि सभी स्कूली बच्चे बाइक ड्राइविंग के साथ हेलमेट का धारण करें। सभी अभिभावक अपने बच्चों को मोटर साइकल के साथ हेलमेट पहने के लिए जरूर बोलें और पहनाएं।
दुर्घटना किसी के साथ घट सकती है। इस दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट ही हमारे शरीर को बचाता है। साथ ही साथ सभी अधिकारी अपने संपर्क में आने वाले सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर के पीछे के लाइट या रिफ्लेक्टर चालू हालत में रखने के लिए बोलें और करवाएं ताकि गाड़ी खड़ी होने की स्थिति में कोई अनजान वाहन चालक उस वाहन से टकराकर घायल आदि नही हो।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।