रायपुर प्रेस क्लब में वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ, होरा ने किया विधिवत उद्घाटन

रायपुर प्रेस क्लब में वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ, होरा ने किया विधिवत उद्घाटन
हरेंद्र बघेल /प्रज्ञा 24 न्यूज़ /18 मई 2021
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकार और उनके परिवारों के लिए कोविड -19 टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस शिविर में 18 से 44 उम्र वाले पत्रकारों और उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव और ग्रैंड न्यूज के चेयरमेन गुरुचरण सिंह होरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री होरा ने टीकाकरण करवाने आए पत्रकारों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना। इसके बाद पत्रकारों के लिए कोरोना से लड़ने दवाइयों के पैकेट दिए और आवश्यकता पड़ने पर हरसंभव मदद देने का आश्वासन प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे को दिया ।
ग्रैण्ड न्यूज के चेयरमेन श्री होरा ने इस मौके पर कहा कि प्रेस क्लब अध्यक्ष से वे 15 दिनों से लगातार सम्पर्क में थे। आज प्रेस क्लब में वेक्सीनेशन कार्य प्रारंभ हुआ. प्रेस क्लब अध्यक्ष लगातार मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव समेत सभी अधिकारियों से चर्चा करते रहे जिसका सार्थक परिणाम यह निकला की आज प्रेस क्लब में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है। प्रेस क्लब में मीडिया कर्मियों के लिए यह वैक्सीनेशन शिविर लगाने में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन का विशेष सहयोग रहा है।