युवा पत्रकार के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

युवा पत्रकार के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
बिलाईगढ़ / प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़/ शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत सरसीवा के तहसील अध्यक्ष युवा पत्रकार देवेंद्र केसरवानी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने इस पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है.
प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत सरसीवा के युवा पत्रकार देवेंद्र केसरवानी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने युवा पत्रकार देवेंद्र केसरवानी के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर शोक संतृप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना किये है ।
सूत्रों के मुताबिक युवा पत्रकार देवेंद्र केसरवानी राम लाल के दर्शन हेतु बस से अयोध्या गए थे वापसी में सड़क हादसे में उनका आकस्मिक निधन हो गया.इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.श्री केसरवानी बहुत ही सरल और शांत स्वभाव व हंसमुख थे.उनके आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत परिवार व समाज तथा क्षेत्र के लोगों में शोक व्याप्त है. प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया,गोपाल पांडे, हरीश शुक्ला ,रामलाल केसरवानी,नीतीश बंजारे ,उग्रेश दुबे, छत्रसाल साहू,कौशल दुबे, लक्ष्मीकांत पांडे, कपूर चंद्र अग्रवाल,नेमीचंद केसरवानी, नलकुमार पटेल, प्रेमशिला नायक,भूपेंद्र नायक, गोपलाल पटेल, युधिस्ठिर नायक, यादराम हिरवानी, शैलेंद्र देवांगन, धनेश यादव, कमलेश कुर्रे ,गोपाल दुबे ,किशोर निराला ,लक्ष्मण जोल्हे,महावीर सुमन, दिलहरन साहू सहित भटगांव तहसील से अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, रूप नारायण ठाकुर, रामदुलार साहू, के. पी. पटेल, उमा धिवर, योगेश केशरवानी, देव नारायण साहू, गणपत बंजारे, सहदेव सिँह सिदार, बसंत सोनी, संदीप पटेल, राजू निराला, कमलेश पटेल, योगेश देवांगन एवं सरसींवा क्षेत्र के पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित किये हैं ।