विधायक पर नगर के लगे शासकीय होर्डिंग मे लगे सीएम बधाई फ्लेक्स को हटाने,दुर्व्यवहार बातचीत व मारने पीटने की धमकी का लगा आरोप,
बिलाईगढ़ कांग्रेस विधायक के खिलाफ CMO ने की उच्च अधिकारियो से शिकायत व कार्यवाही की मांग
इस दुर्व्यवहार पर विधायक की कड़ी निंदा करते हैं और कार्यवाही की मांग करते हैं, कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगे – डॉ. दिनेश जाँगड़े छाया विधायक बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक को आप उनके कभी डांस के विडिओ या फिर भाषण या फिर इनके पति प्राण लहरे के ऑडियो व विडिओ को अभी तक वायरल होते तो देखा ही होगा और सुना होगा. अब इस बार विधायक प्राण लहरे फिर एक बार सुर्खियो मे नज़र आ रहें हैं और इस बार उनके डांस, भाषण पर नहीं बल्कि अपने जन्मदिवस के फ्लेक्स लगाने पर भटगांव सीएमओ को बातचीत के दौरान मारने पीटने की धमकी देने का आरोप लगा है जिससे सीएमओ मैडम अपने आप को दुर्व्यवहार से अपमानित महसूस कर रही है. वे विधायक के खिलाफ कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियो एवं थाना को आवेदन भी प्रस्तुत किये हैं जिनका लेटर अब वायरल होने लगा है.
वायरल लेटर के अनुसार आपको पूरी जानकारी बताते हैं कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे ने 3 फरवरी को अपने जन्म दिन पर नगर पंचायत भटगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिँह चौहान को शासन के फ्लैक्स / होर्डिंग को हटा कर अपनी फ्लेक्स लगाने के लिए दूरभाष पर बात किये जिसके लिए नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल द्वारा जन्मदिवस वाले होर्डिंग को मैं नहीं लगवा सकती, कहीं और लग जाएगा बोली तो कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे द्वारा अशोभनीय बात करते हुये कॉल पर मारने पीटने की धमकी दिया गया जो एक महिला अधिकारी का कितना बड़ा अपमान है.
इस मामले को लेकर सीएमओ अपने आप को इस प्रकार अपमानित महसूस करते हुये नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल द्वारा विधायक के खिलाफ कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ , संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन बिलासपुर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ , नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव , पुलिस थाना भटगांव में कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत करते हुये सुचना प्रेषित किये हैं । अब देखते हैं सीएमओ के शिकायत पर विधायक के खिलाफ क्या कार्यवाही होती हैं.जबकि जनता द्वारा लोकहित मे कार्य करने हेतु अपना अमूल्य मतदान देकर क्षेत्रवासी अपना विधायक चुने हैं. वहीँ इस बात को लेकर क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गया है. एक महिला अधिकारी को केवल फ्लेक्स लगाने हेतु इस प्रकार का दुर्व्यवहार करना और मारने पीटने की धमकी देना विधायक के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह हैं.
वहीँ नगर पंचायत के होर्डिंग मे लगे मुख्यमंत्री के बधाई वाले फ्लेक्स को निकालने को लेकर भटगांव, सरसींवा व बिलाईगढ़ के भाजपा कार्याकर्ताओ ने विधायक के इस बात की कड़ी निंदा की है और एक महिला अधिकारी को इस प्रकार के मारने पीटने की धमकी देने की बात पर विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग किये हैं .जिसमे छाया विधायक डॉ. दिनेश लाल जाँगड़े, लक्ष्मी अशोक साहू भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, भाजयुमो जिला महामंत्री धीरज दीक्षित एवं भाजपा कार्यकर्ताओ मे आक्रोश है.
वर्शन -1 इस प्रकार से सीएमओ के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करना, मुख्यमंत्री के फ्लेक्स को हटाने की बात कहना और मारने पीटने की धमकी देना, नींदनीय है. विधायक के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए और विधानसभा सत्र मे ऐसे विधायक को निष्कासित कर देना चाहिए – धीरज दीक्षित जिला महामंत्री भाजयुमो
वर्शन 2- एक महिला अधिकारी के साथ केवल फ्लेक्स को हटाने को लेकर इस प्रकार के मारने पीटने की धमकी देना, विधायक दबंगई को दर्शाता है.विधायक के खिलाफ शक्त कार्यवाही हो – लक्ष्मी अशोक साहू – प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा महिला मोर्चा
वर्शन 3 – हमारे मुख्यमंत्री को बधाई देने के फ्लेक्स को हटाने और सीएमओ मैडम को कॉल करके दुर्व्यवहार करना, मारने पीटने की धमकी देना विधायक अपने आप को शायद मुख्यमंत्री से बड़ा समझती है. उन्हें मालूम होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ मे भाजपा सरकार है. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सीएमओ मैडम के साथ हैं. विधायक के इस कृत्य से उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होना चाहिए. यदि कार्यवाही नहीं होती है तो उनके खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे – डॉ. दिनेश लाल जांगड़े – छाया विधायक बिलाईगढ़
वर्शन -4 इस सम्बन्ध मे शाम को बात करता हूँ अभी हमारे सरसींवा के भाजपा कार्यकर्ता एवं पत्रकार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र केशरवानी की अचानक स्वर्गवास हो गया है. यहाँ अभी सभी लोग शोक मे हैं – सुभाष जलान – भाजपा जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़
वर्शन 5 – वहीँ इस मामले मे विधायक कविता प्राण लहरे के मो. न. मे लगाया गया तो उनके पति प्राण लहरे द्वारा रिसीव किया गया और बोला गया कि मैडम अभी विधानसभा सत्र मे चली गई है. आएगी तो बात करवाता हूँ या शाम को लगाइये.