
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करारा झटका दिया है। हेमंत सोरेन ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के विरुद्ध याचिका लगाई थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
सर्वोच्च न्यायालय में हेमंत सोरेन के वकीलों ने कहा कि यह एक मुख्यमंत्री का मामला है इसलिए सुनवाई की जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि हाई कोर्ट जाएं। यदि किसी एक व्यक्ति की सुनवाई सीधे सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जाने लगेगी तो सभी की करनी पड़ेगी।क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के लिए सभी समान है।
सुप्रीम कोर्ट कई मामलों में पहले भी यह व्यवस्था दे चुका है कि सीधे सुप्रीम कोर्ट न आएं। पहले हाईकोर्ट जाएं। हेमंत सोरेन को कल ईडी ने जमीन घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद तब गिरफ्तार किया, जब वे राज्यपाल को इस्तीफा दे चुके थे।