सी एम ओ एवं थाना प्रभारी की संयुक्त कार्यवाही, बिना मास्क का 9 प्रकरण में 900 रु. एवम लाकडॉन उल्लंघन 07 प्रकरण में 1500 रु की चालानी कार्यवाही…

नगर पंचायत अध्यक्ष, सी एम ओ एवं थाना प्रभारी द्वारा नगर भ्रमण कर लोगों किया जागरूक
बिना मास्क का 9 प्रकरण में 900 रु. एवम लाकडॉन उल्लंघन 07 प्रकरण में 1500 रु की चालानी कार्यवाही
मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी की संयुक्त कार्यवाही
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा नगर में पेट्रोलिंग किया गया. नगर भ्रमण के दौरान सब्जी मार्केट, बस स्टैंड, बिर्रा मोड़ चौक इत्यादि स्थानों पर लोगों को कोरोना के इस जंग में समझाईस देकर जागरूक किया गया और अपील किया गया की नगर के गणमान्य नागरिक अपने घरों में ही रहकर – सुरक्षित रहे, जब भी आवश्यक पड़ने पर घर से बाहर निकले मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करें तभी आप अपने आप को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं.
18+ वाले युवाओं को वेकसीन जरूर लगवाएँ, और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें, कोरोना से डरे नहीं उससे लड़ने का प्रयास करें, दिल में हौसला रखेंगे तो कोरोना के इस जंग में जीत हासिल जरूर होगी.
वहीं नगर में भ्रमण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा एवं थाना प्रभारी एच आर रात्रे द्वारा कई लोगों को बेवजह घुमते पाए जाने पर एवं मास्क नहीं लगाने वाले 9 लोगों के खिलाफ 900 रुपये का चालानी कार्यवाही एवम लाकडॉन उल्लंघन 07 प्रकरण में 1500 रु जुर्माना वसूल किया गया और समझाईस दिया गया कि इस बार नगर में कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन एवं कोरोना के बचाव के नियम को तोड़ते पाए गए तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही किया जायेगा.
आज के पेट्रोलिंग एवं संयुक्त कार्यवाही में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित कौशिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा, शरद देवांगन, एल्डर मेन रामा हिरवानी एवं स्टॉफ, थाना प्रभारी एच आर रात्रे एवं स्टॉफ उपस्थित रहे.
वर्शन – 2
आज नगर पंचायत एवं पुलिस विभाग द्वारा नगर भ्रमण के दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं वेकसीन के सम्बन्ध में जागरूक किया
अमित कौशिक
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भटगांव
वर्शन -2
आज मेरे और थाना प्रभारी के द्वारा सबेरे संयुक्त कार्यवाही किया गया जिसमे बिना मास्क का 09 प्रकरण में 900 रु. एवम लाकडॉन उल्लंघन 07 प्रकरण में 1500 रु जुर्माना वसूल किया गया।
प्रदीप मिश्रा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर पंचायत भटगांव
वर्शन -3
भटगांव सी एम ओ द्वारा आज सुबह कॉल आया जिसके बाद प्रातः 7 बजे पेट्रोलिंग के दौरान संयुक्त कार्यवाही किया गया.
एच आर रात्रे
थाना प्रभारी, पुलिस थाना भटगांव