लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव के वार्षिकोत्सव मे हुआ भव्य सांस्कृतिक सरगम का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुये खेल व युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा

लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव के वार्षिकोत्सव मे हुआ भव्य सांस्कृतिक सरगम का आयोजन
मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुये खेल व युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा
नर्सरी से 12 वीं तक के बच्चों ने किये 42 मनमोहक प्रस्तुति
कार्यक्रम देखने हजारों की संख्या मे पहुंचे पालकगण एवं दर्शक
भटगांव : नगर पंचायत भटगांव मे संचालित लोटस पब्लिक स्कूल मे वार्षिकोत्सव के अंतर्गत भव्य सांस्कृतिक सरगम का आयोजन किया गया.जहाँ कार्यक्रम की शुरुवात स्कूल के संचालक लक्ष्मी साहू, प्राचार्य दूधनाथ जायसवाल, सह प्राचार्य किरण साहू, अकॉउंटेंट शालीग्राम साहू सहित पुरे स्टॉफ द्वारा सरस्वती पूजन व दीपप्रज्वलित करके स्वागत गीत और राष्ट्र गान के साथ किया गया.
वहीँ कार्यक्रम मे शामिल हुये प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथियो, पालक समिति के सदस्यों एवं अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया.जहाँ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, सचिव योगेश केशरवानी, प्रज्ञा 24 न्यूज़, प्रखर इंडिया न्यूज़ के एडिटर एवं अमृत सन्देश, छत्तीसगढ़ वॉच के युवा पत्रकार के. पी. पटेल, राम दुलार साहू, उमा धीवर संदीप पटेल, कमलेश पटेल, प्रदीप देवांगन, बसंत सोनी, योगेश जायसवाल, योगेश देवांगन, राजू निराला, विकास दुबे सहित प्रसिद्ध मूर्तिकार व व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, राकेश देवांगन, पालक समिति से अरविन्द सिँह, शिक्षक डाबर लाल साहू इत्यादि उपस्थित रहे.
तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात श्रीराम आएंगे, सबरी के राम गीत मे क्लास 11 के छात्र एवं छात्राओं ने झांकीयों के साथ बहुत ही सुन्दर डांस की प्रस्तुति किये.इस सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम मे स्कूल के नर्सरी से 12 वीं तक के बच्चों ने 42 मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिये जहाँ उनके परफॉरमेंस ने सैकड़ो हजारों लोगों का दिल जीत लिया. सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किये.वहीँ अपने डांस से लोगों को जागरूक भी किये. शिक्षा से लेकर, पर्यावरण, संस्कृति, सडक सुरक्षा नियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, छत्तीसगढ़ के संस्कृति पर आधारित डांस, चंद्रयान 3, पंथी नृत्य,जीवन पर आधारित डांस,हनुमान चालीसा,राम मंदिर प्रिपरेशन,शहीद कमलेश साहू पर डांस के साथ झलक,कलयुग इत्यादि विषयों पर डांस प्रस्तुत किये गये.
मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुये खेल व युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा
कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुये जहाँ उनके आते ही स्कूल भटगांव एवं आसपास के भाजपा नेताओं ने आतिशबाजी करते हुये स्वागत किये तथा कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही स्कूल के बच्चों एवं स्टॉफ द्वारा बाजे गाजे के साथ पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ के साथ भव्य स्वागत अभिनदन किये.
वहीँ मंत्री वर्मा ने मंच में लोगों को अपने गीत और भाषण के साथ मंत्रमुग्ध कर दिये और संबोधित करते हुए भटगांव नगर को धर्म की नगरी बताते हुये अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जिक्र की और कहा कि हमारे पुरखों और सनातनियों ने जो रामलला को अयोध्या लाने का सपना देखा आज वो पूर्ण हो गया है। अब पूरा भारत राम मय हो गया है।
वहीँ सभी बच्चों को उदाहरण प्रस्तुत करते हुये बच्चों के संस्कार के बारे मे बताते हुये कहा कि बच्चों मे सबसे पहले संस्कार अपने माँ बाप और परिवार के सदस्यों से मिलती है जैसा परिवार के सदस्य होंगे वैसे बच्चें अपना आचरण करते हुये आगे बढ़ते चले जाते है. उसके पश्चात स्कूल और आसपास अपने मित्रो के संस्कार पर ढलते जाते हैं जैसा उनके मित्र होंगे वैसे ओ भी आचरण करते हुये अपने आप को ढालने का प्रयास करेंगे और वैसे बनते जायेंगे. अच्छे मित्र मिले तो अच्छे बनेंगे और बुरे मित्र मिलेंगे तो बुरे बनेंगे और गलत आदत मे ढलते जायेंगे. फिर उसको रोक पाना माँ बाप के लिये मुश्किल होगा.
मंत्री टंकराम वर्मा मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से बेरोजगारों को अवसर प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री विश्वकर्मा जैसे योजना के अलावा बहुत सारे योजना चलाई जा रही है ताकि उसका लाभ लेकर बेरोजगार अपनी रोजगार बढ़ा सके। उन्होंने आगे धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर कहा कि किसानों का कितना धान खरीदा गया है और कितना बचा है उसकी समीक्षा कर आगे देखा जाएगा। वहीँ मंत्री के साथ भाजपा के आला पदाधिकारिगण एवं कार्यकर्तागण शामिल हुये जहाँ छाया विधायक डॉ. दिनेश जांगड़े, भाजपा महिला प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पार्षद लक्ष्मी अशोक साहू, भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री धीरज सिँह ठाकुर, योगेश अग्रवाल,मण्डल अध्यक्ष झाड़ूराम चंद्रा, रंजिता सुरेश रघु, नवीन लीलाधर वैष्णव, शीला संजीव साहू, राजेश सिदार, अशोक साहू इत्यादि उपस्थित रहे.
वहीँ कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे सहित पार्षदगण सहित, बीइओ एस. एन. साहू, एबीइओ डी. पी. सोनी, ,तहसीलदार, एसडीएम, व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश, एसडीओपी, भटगांव थाना प्रभारी, प्रीतम भारद्वाज, विजय साहू, संजीव राजेत्री इत्यादि शामिल हुये.
कार्यक्रम के भव्य आयोजन मे स्कूल के समस्त स्टॉफ, मनेजमेंट स्टॉफ एवं छात्र व छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिये स्कूल स्टॉफ व बच्चे 1-2 महीने से तैयारी मे जुट गये थे जिसके पश्चात इस प्रकार का भव्य कार्यक्रम सरगम हजारों लोगों को दिखने को मिला. वहीँ सभी दर्शक कार्यक्रम को देखकर प्रशंसा करते नज़र आये.