नायब तहसीलदार द्वारा अब तक की बड़ी कार्यवाही, 3 दुकानों पर गिरा गाज, शटर खोलकर ग्राहकों को समान बेचने पर दुकान को किया गया सील…
नायब तहसीलदार द्वारा अब तक की बड़ी कार्यवाही..3 दुकानों पर गिरी गाज…शटर खोलकर ग्राहकों को समान बेचने पर दुकान को किया गया सील…
इसके पहले भी नायब तहसीलदार द्वारा एवं नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा दुकानों को समझाइस दे चुके थे, नहीं मानने पर की कार्यवाही…
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव में लगातार कई दिनों से सब्जी मार्केट और भटगांव बस स्टैंड में दुकानदार और सब्जी विक्रेता द्वारा एक जगह दुकान खोलकर बैठकर ग्राहकों को सामान बेचा जा रहा था . नगर पंचायत कर्मचारियों के समझाईस के बाद भी नहीं मान रहे थे. जिसके बाद उच्च अधिकारियो के आदेश के बाद लॉक डाउन का उलंघन वालों के खिलाफ आज ताबड़तोड़ कारवाही किया गया, जिसमे कुछ सब्जी विक्रेता, किराना दुकान, बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही और कई किराना दुकान को सील किया गया.
पुलिस, तहसीलदार एवं नगर पंचायत कर्मचारियों के संयुक्त कार्यवाही का यह पहला मामला है. इसके पहले भी पुलिस, नगर पंचायत कर्मचारियों एवं तहसीलदार द्वारा दुकानदार एवं लोगों को समझाइस दिए जा चुके थे लेकिन बार बार इनके द्वारा लॉकडाउन का उलंघन किया जा रहा था. जिसके बाद जिले के उच्च अधिकारियो के आदेश के बाद इनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया.