दिशा पब्लिक स्कूल रोहिना में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाये गणतंत्र दिवस भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव ने किये ध्वजारोहण

दिशा पब्लिक स्कूल रोहिना में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाये गणतंत्र दिवस
भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव ने किये ध्वजारोहण
भटगांव/बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत रोहिना मे संचालित दिशा पब्लिक स्कूल में 75 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया.
मुख्य अतिथि भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव, विशिष्ट अतिथि मोहन साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि व युवा पत्रकार सहदेव सिदार, ग्राम पंचायत रोहिना के सरपंच, स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन मानिकपुरी, मैनेजर दुर्गेश साहू की उपस्थिति में स्वतंत्रता सेनानियों, भारत माता, महात्मा गाँधी, डॉ.भीम राव अम्बेडकर, सरस्वती माता के तैलचित्र की पूजा अर्चना करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया.सभी बच्चों एवं स्टॉफ के द्वारा भारत माता, तिरंगे झंडे की जय के नारे के साथ सामूहिक राष्ट्रगान किया गया.तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे मनमोहक डांस, कविता, भाषण इत्यादि की प्रस्तुति की गई.
कार्यक्रम के दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष एवं सदस्य शामिल हुये जहाँ युवा पत्रकार व प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी. पटेल एवं पत्रकार रामदुलार साहू ने सभी बच्चों व स्टॉफ को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के उत्साह को बढ़ाते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दिये.
जहाँ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष रूप नारायण सिंह ठाकुर, सचिव योगेश केशरवानी, युवा पत्रकार एवं प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी.पटेल, पत्रकार व प्रशांत मेडिकल के संचालक रामदुलार साहू, सदस्य उमा धीवर एवं पालकगण उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन दास मानिकपुरी, प्रबंधक दुर्गेश साहू, उमा किरण,आर. साहू , सुनिती , वाई. साहू , ऋतु , नंदिनी , वर्षा, टी. साहू, वंदना, ए. महिपाल,डी. डहरिया, एम. टंडन, एम.लुहा, उमेश, प्रशांत सहित बच्चों का विशेष सहयोग रहा.