जिला मुख्यालय सारंगढ़ के बीरपारा में गणेश उत्सव युवा समिति के द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में हनुमान चालीसा का पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया

सारंगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़/शैलेद्र देवांगन
सारंगढ़ ।जिला मुख्यालय सारंगढ़ के बीरपारा में गणेश उत्सव युवा समिति के द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में हनुमान चालीसा का पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार सारंगढ़ के बीर पारा में गणेश उत्सव युवा समिति के द्वारा कल 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में हनुमान चालीसा का पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मोहल्लेवासी ,एवम आगपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर भजन कीर्तन पूजा पाठ कर प्रसाद ग्रहण किये ।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा था एवं डीजे पर प्रभु श्री राम के धार्मिक भजनों से शक्ल वातावरण राममय हो गया रहा उक्त कार्यक्रम में संयोजक शुभम देवांगन रहे साथ में सुजीत, राहुल ,सचिन ,नीरज ,निक्कू ,रोशन , बॉबी, नकुल ,राजा ,अजय ,विजय ,प्रवेश रिंकू ,पिंटू ,विकी ,सोम,प्रणय ,बिट्टू ,मोहित ,महेंद्र प्रथम आदि का विशेष योगदान रहा.।
बीर पारा में हनुमान चालीसा का पाठ एवम भंडारे का आयोजन