अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर नगर भटगांव मे हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन नगर मे श्रीराम दरबार की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकली डीजे बाजे गाजे एवं राउत नाचा के राम नाम धुन व गाने से पुरा नगर गूंज उठा

अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर नगर भटगांव मे हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
नगर मे श्रीराम दरबार की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकली
डीजे बाजे गाजे एवं राउत नाचा के राम नाम धुन व गाने से पुरा नगर गूंज उठा
छोटू दादा स्टेडियम मे 24 कुण्डीय राम यज्ञ, सुन्दरकांड पाठ, 11000 दीप प्रज्वलित एवं भजन संध्या का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान शामिल हुये जिला कलेक्टर के. एल. चौहान
भटगांव/बिलाईगढ़ – अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी दिन सोमवार को सुबह से ही नगर भटगांव के छोटू दादा स्टेडियम मे विभिन्न कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है जहाँ प्रभात फेरी के साथ प्रातः 5 बजे भटगांव नगरवासियो का जागरण के साथ राम आएंगे के धुन मे अपने अपने घर आँगन को साफ सफाई करके सजावट किये और छोटू दादा स्टेडियम गायत्री मंदिर के सामने 9 बजे से 12 बजे तक 24 कुण्डीय राम महायज्ञ मे सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालुगण शामिल होकर सद्बुद्धि की देवी माँ गायत्री, श्रीराम, माता सीता एवं हनुमान के साथ 33 कोटि देवी देवताओं का आवाहन करके नगरवासियो एवं क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व विश्व शांति के लिये सभी देवी देवताओं का आहुति प्रदान किया गया. तत्पश्चात सभी यज्ञकर्ताओ के लिये अमृतासन भोजन प्रसाद आदि का वितरण किया गया.
वहीँ दोपहर 1 बजे से सुन्दर कांड पाठ भिमेश्वर आदित्य ग्रुप द्वारा संगीतमय ढंग से प्रस्तुत किया गया.3 बजे से श्री राम, भैया लक्ष्मण, माता सीता एवं राम भक्त हनुमान जी की भव्य झांकी, डी जे बाजे गाजे एवं राउत नाचा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.जहाँ शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से गायत्री मंदिर, बस स्टैंड होते हुये मेन रोड, मुसलमान मोहल्ला, हाथी थान चौक, पुराना हटरी, नया हटरी होते हुये श्रीराम मंदिर पंहुचा जहाँ श्रीराम दरबार झांकी का पुष्पवर्षा एवं आरती के साथ स्वागत अभिनन्दन किये. तत्पश्चात शोभायात्रा साईं मंदिर होते हुये कार्यक्रम स्थल पंहुचा.शोभायात्रा एवं झांकी का चौक चौराहों गली मोहल्ले मे पुष्पवर्षा करते हुये भव्य स्वागत किया गया. वहीँ शोभायात्रा मे डीजे एवं राउत नाचा के राम नाम धुन मे सैकड़ो हजारों की संख्या मे बच्चें से लेकर महिलाएं व पुरुषवर्ग झूम उठे और नाचने लगे. पूरा नगर राममय हो गया. रामनाम के जयकारों और मनमोहक गानों से पूरा नगर गूंज उठा. जगह जगह आतिशबाजी होने लगा. गली मोहल्ले मे नगरवासी अपने घर के द्वार पर रंगोली एवं दीपक जलाकर श्री राम का स्वागत करते हुये उत्सव मनाये.
शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल 7 बजे पंहुचा जहाँ भरत मिलाप के साथ श्रीराम दरबार की झांकी का स्वागत किया गया तथा 11000 दीप प्रज्वलित करके दीपावली पर्व मनाया गया और सामूहिक महा आरती किया गया और तुलसी राज चौहान के टीम द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसके गानों मे श्रीराम भक्त झूम उठे.
दीपोत्सव के दौरान जिला कलेक्टर श्री के. एल. चौहान एवं उनके धर्मपत्नी के साथ कार्यक्रम मे शामिल हुये. श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना करके सभी श्रद्धांलुओं को सम्बोधित करते हुये हर्ष व्यक्त किये और अपने हाथो से कार सेवको को सम्मान भी किये.
वहीँ कार्यक्रम मे शामिल हुये हजारों श्रद्धांलुओं के लिये नगर के प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रदीप देवांगन, सुरेंद्र पटेल,टेकचंद केशर वानी, रुपेश साहू, लालू बघेल एवं मित्र मंडली के द्वारा भंडारे की भी व्यवस्था किया गया.
कार्यक्रम के सफल आयोजन मे मुख्य सहयोगी मोहन साहू एवं आत्माराम साहू सहित नगर के छोटू दादा, प्रदीप देवांगन, सुरेंद्र पटेल, विजय साहू, सीएमओ मधुलिका सिँह चंदेल, इंजीनियर नायक, डॉ. तुलेश्वर वैष्णव, लक्ष्मी नारायण साहू, के. पी. पटेल, बादल पटेल, कमलकांत पटेल, गायत्री परिवार एवं विभिन्न संगठन के सदस्यों का तन मन धन से विशेष सहयोग रहा. वहीँ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अधिकांश रामभक्तों ने बढ़चढ़कर स्वेच्छा अनुदान राशि भी दिये.