भटगांव नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सी एम ओ की पहल पर नगर को कोरोना से किए बचने के उपाय, वार्डों को किया गया सेनेटाईजिंग, वार्ड के प्रत्येक घरों में सर्दी, बुखार आने वाले लोगों को किया चिन्हाकित,18+ और 45+ वाले सभी लोगों को वेकसीन लगवाने हेतु कर रहे हैं जागरूक

नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सी एम ओ की पहल पर नगर को कोरोना से मुक्त करने हेतु किए उपाय
नगर पंचायत भटगांव में गली मोहल्ले को किया गया सेनेटाईजिंग
वार्ड के प्रत्येक घरों में सर्दी, बुखार आने वाले लोगों को किया चिन्हाकित
18+ और 45+ वाले सभी लोगों को वेकसीन लगवाने हेतु कर रहे हैं जागरूक
के पी पटेल/ प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 01 मई 2021
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव के प्रत्येक वार्ड एवं गली मोहल्ले को नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा सेनेटराइजिंग का कार्य किया जा रहा है. देवांगन मोहल्ला, ढाबापारा, मेन रोड, पुराना हटरी, साईं मंदिर इत्यादि स्थानों पर कल सेनेटाइज किया गया.
स्थानीय नगर पंचायत भटगांव के प्रत्येक वार्ड में रोजाना सैनिटाइजर का छिड़काव कर कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा कार्य किया जा रहा है.
वहीं नगर के स्वास्थ्य कर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा लगातार नगर के सभी वार्ड में घर घर जाकर सर्दी, बुखार एवं स्वस्थ व्यक्तियों को चिन्हकित किया जा रहा है तथा कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय के बारे में बताया जा रहा है. जिसे सामान्य सर्दी बुखार है वे सही टाइम में चिकित्सक को दिखाए और यदि कोरोना का लक्षण दिख रहा है तो कोरोना टेस्ट कराकर पोस्टिव आने पर अपने घर में ही रहकर होम आइसोलेशन में सही समय में दवाई का सेवन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने की अपील…
नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे द्वारा लोगों को 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में वेकसीन/टीका लगाने हेतु अपील किए हैं. जब तक घर में है कोरोना वायरस से सुरक्षित हैं, बेवजह घर से बाहर न निकले, वेक्सीन लगाए, मास्क सेनेटाइज का प्रयोग नियमित रूप से करें. अफवाह से बचें, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों, नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी सफाई कर्मी का साथ दें, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे, सतर्क रहें.
नगर अध्यक्ष ने लोगों से की अपील…
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नर्मदा कौशिक ने अपील की है कि जब तक हमारे नगरवासी कोरोना के बचाव के नियमो का पालन नहीं करेंगे और समय पर वेकसीन नहीं लगाएंगे तो कोरोना को जड़ से नष्ट नहीं किया जा सकता. इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमारे नगर के सभी वर्ग के लोगों को फाइटर के रूप में सामने आना पड़ेगा तभी हम इस महामारी से पूर्ण विजय प्राप्त कर सकेंगे.
CMO ने नगरवासियो को वेकसीन लगाने के लिए की अपील..
मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने नगरवासियो से अपील की है कि 18+ एवं 45+ वाले व्यक्ति कोरोना वेकसीन जरूर लगाएं और कोरोना के बचाव के नियम का पालन करें, घर से यु ही बाहर न निकले और अति आवश्यक पड़ने पर निकले तो मास्क जरूर लगाएं और अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें. अपने स्वयं की समझदारी ही अपने परिवार को इस महामारी से बचा सकती है, सुरक्षित रहे सतर्क रहें, कोरोना से डरे नहीं, लड़े.
इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण से पूरा देश एवं प्रदेश बुरी तरह से प्रभावित है । इनसे स्थिति दिनो दिन गंभीर होते जा रही है । ऐसे में एकसाथ सभी वर्ग के लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय और इससे लड़ने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. अभी वर्तमान में नगर के सहयोगी भाइयों एवं बहनो द्वारा साईं नगर सेवा समिति के नेतृत्व में बहुत बड़ा कदम उठाया गया है जिसमे भटगांव सहित आसपास के क्षेत्रवासियो के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था किया गया है जहाँ लोगों को थोड़ी राहत मिली है.