लेंधरा छोटे में भजन मेला 21 से 23 जनवरी* *मेला में गहनों की चोरी को देखते हुए महिलाएं चोरों से रहें सावधान*

*लेंधरा छोटे में भजन मेला 21 से 23 जनवरी*
*मेला में गहनों की चोरी को देखते हुए महिलाएं चोरों से रहें सावधान*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 जनवरी 2024/अंचल का रामनामी भजन मेला सारंगढ़ से कोसीर रोड स्थित ग्राम लेंधरा छोटे में रविवार 21 जनवरी से प्रारंभ होकर निरंतर 23 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। इस मेला में अंचल के रामनामी समाज के प्रमुख और उनके अनुयायी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री के एल चौहान के निर्देश पर स्थल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप का खनन किया गया है।
विगत दिनों सारंगढ़ विकासखंड में मकर संक्रान्ति मेला जसपुर और सुलोनी मेला के दौरान महिलाओं के हुए गहनों की चोरी को ध्यान में रखते हुए महिलाओ और किशोरियों से अपील है कि वे मेला और भीड़ में गहनों को पहनकर नही जाए और पर्स, मोबाइल सहित अन्य प्रकार की चोरी से सतर्क रहें। चोरी से बचने के लिए नागरिक के स्वयं कर्तव्य का पालन करें। पुलिस प्रशासन द्वारा मेला के कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारी की गई है।